Lifestyle
राखी के त्योहार में केवल दो दिन का वक्त बचा है। इस साल रक्षाबंधन 19 अगस्त को मनाया जाएगा। ऐसे में अगर आपने भी अभी तक राखी डिसाइड नहीं है तो इन ट्रेंडी डिजाइन को चुनें।
अगर आप वहीं धागे वाली राखी बांधकर बोर हो गई हैं तो इस बार भाई की कलाई के लिए मोरपंख वाली डिजाइनर राखी चुनें। बाजार में 200-300 में ऐसी राखी आराम से मिल जाएगी।
वहीं अगर भाई की कलाई के लिए ट्रेडिशनल राखी ढूंढ रही है तों ऑक्सीडेंट पैडेंट पर मैटेलिक राखी चुन सकती हैं। ये भी काफी प्यारी लगेगी।
लुंबा राखी आप भाभी के हाथ पर बांध सकती हैं। ये काफी स्टाइलिश पैर्टन पर आती है। बाजार में बजट के अकॉर्डिंग इस राखी के कई डिजाइन मिल जाएंगे।
आजकल पर्ल वर्क राखी चलन में हैं। आप भईया-भाभी दोनों के लिए ऐसी राखी का पेयर खरीद सकती हैं। मार्केट में इस तरह का राखी 500 के अंदर आराम से मिल जाएगी।
इन दिनों भगवान के चिह्न और नाम की राखी पहनने का चलन है। बाजार में कॉपर पैर्टन पर ऐसी राखी मिल जाएंगी। ये ऑनलाइन-ऑफलाइन खरीद सकती हैं।
छोटे भाई के लिए स्टोन और हैवी राखी की बजायट फ्लोरल राखी चुनें। ये काफी डिसेंट लुक देती हैं। आप भी इसे खुद तैयार कर सकती हैं या फिर बाजार से बाय करें।
भाई को स्पेशल गिफ्ट देना चाहती हैं तो क्यों न खुद से राखी तैयार की जाएा। आप प्लास्टिक फ्लावर की मदद से घर पर शानदार राखी बना सकती हैं।