भाई की खुशी हो जाएगी दोगुनी,जब रक्षाबंधन पर बांधेंगी 8 Designer Rakhi
Image credits: Pinterest
लेटेस्ट राखी डिजाइन 2024
राखी के त्योहार में केवल दो दिन का वक्त बचा है। इस साल रक्षाबंधन 19 अगस्त को मनाया जाएगा। ऐसे में अगर आपने भी अभी तक राखी डिसाइड नहीं है तो इन ट्रेंडी डिजाइन को चुनें।
Image credits: Pinterest
डिजाइनर राखी
अगर आप वहीं धागे वाली राखी बांधकर बोर हो गई हैं तो इस बार भाई की कलाई के लिए मोरपंख वाली डिजाइनर राखी चुनें। बाजार में 200-300 में ऐसी राखी आराम से मिल जाएगी।
Image credits: Pinterest
मैटेलिक राखी
वहीं अगर भाई की कलाई के लिए ट्रेडिशनल राखी ढूंढ रही है तों ऑक्सीडेंट पैडेंट पर मैटेलिक राखी चुन सकती हैं। ये भी काफी प्यारी लगेगी।
Image credits: Pinterest
लुंबा राखी डिजाइन
लुंबा राखी आप भाभी के हाथ पर बांध सकती हैं। ये काफी स्टाइलिश पैर्टन पर आती है। बाजार में बजट के अकॉर्डिंग इस राखी के कई डिजाइन मिल जाएंगे।
Image credits: Pinterest
पर्ल वर्क राखी
आजकल पर्ल वर्क राखी चलन में हैं। आप भईया-भाभी दोनों के लिए ऐसी राखी का पेयर खरीद सकती हैं। मार्केट में इस तरह का राखी 500 के अंदर आराम से मिल जाएगी।
Image credits: Pinterest
भगवान चिह्न राखी
इन दिनों भगवान के चिह्न और नाम की राखी पहनने का चलन है। बाजार में कॉपर पैर्टन पर ऐसी राखी मिल जाएंगी। ये ऑनलाइन-ऑफलाइन खरीद सकती हैं।
Image credits: Pinterest
फ्लोरल राखी डिजाइन
छोटे भाई के लिए स्टोन और हैवी राखी की बजायट फ्लोरल राखी चुनें। ये काफी डिसेंट लुक देती हैं। आप भी इसे खुद तैयार कर सकती हैं या फिर बाजार से बाय करें।
Image credits: Pinterest
हैंडमेड राखी
भाई को स्पेशल गिफ्ट देना चाहती हैं तो क्यों न खुद से राखी तैयार की जाएा। आप प्लास्टिक फ्लावर की मदद से घर पर शानदार राखी बना सकती हैं।