रक्षाबंधन 2024 के लिए काजोल का वेलवेट यूनिक होने के साथ स्टाइलिश है। जहां गोल्डन एंब्रॉयडरी की गई है। उन्होंने मैचिंग पैंट और कर्ल हेयर के साथ इसे स्टाइल किया है।
शादी के बाद पहली बार राखी बांधने जा रही हैं तो हैवी वर्क सूट एंब्रॉयडरी सूट चुनें। बाजार में 2-3 हजार में ऐसा सूट मिल जाएंगा। आप इसे नो जूलरी लुक संग टीमअप करें।
रक्षाबंधन के लिए पटियाला सूट भी अच्छा ऑप्शन है। आप हैवी एंब्रॉयडरी पर ऐसा सूट ऑनलाइन-ऑफलाइन खरीद सकती हैं,ध्यान रहे आउटफिट के साथ बन या फिर चोटी बनाए ओपन हेयरस्टाइल न चुनें।
ब्लैक लवर हैं तो सोनारिका भदौरिया का प्रिंटेड शरारा सेट ट्राई करें। बाजार में 2 हजार के अंदर हैवी से हैवी शरारा सूट मिल जाएंगे। जिसे आप हैवी चांदबालियों के साथ पहन सकती हैं।
वेलवेट फैब्रिक पर आमना शरीफ का पाकिस्तानी सूट भी यंग गर्ल्स रक्षाबंधन के लिए चुन सकती हैं। बाजार में 3-4 हजार के अंदर इसे खरीद सकती हैं। साथ में न्यूड मेकअप प्यारा लगेगा।
फ्लोरल वर्क अनारकली सूट ज्यादातर हीरोइनों का इन दिनों पसंदीदा बना हुआ है। आप सेलेब फैशन की फैन हैं तो इससे मिलता-जुलता सूट खरीद कर परमसुंदरी दिख सकती हैं।
अदिति राव हैदरी का मल्टीकलर सूट भी रक्षाबंधन पर प्यारा लुक देगा। आप फुल स्लीव में ऐसा सूट चुनें,साथ में लॉन्ग इयररिंग्स और कर्ल्स करना ना भूलें। ऑनलाइन 4 हजार में ये मिल जाएगा।
वहीं अगर आपका वेट ज्यादा है तो हुमा कुरैशी का इंडो वेस्टर्न सूट वियर सकती हैं। बाजार में 1500 रुपए ये आराम से मिल जाएगा। आप हैवी जूलरी के साथ इसे टीमअप करें।