खूब ट्रेंड में ऐसे सलवार सूट, रक्षाबंधन पर पहनकर लगेंगी अप्सरा

Lifestyle

खूब ट्रेंड में ऐसे सलवार सूट, रक्षाबंधन पर पहनकर लगेंगी अप्सरा

Image credits: hina khan/instagram
<p>रक्षाबंधन 2024 के लिए काजोल का वेलवेट यूनिक होने के साथ स्टाइलिश है। जहां गोल्डन एंब्रॉयडरी की गई है। उन्होंने मैचिंग पैंट और कर्ल हेयर के साथ इसे स्टाइल किया है। </p>

वेलवेट सूट

रक्षाबंधन 2024 के लिए काजोल का वेलवेट यूनिक होने के साथ स्टाइलिश है। जहां गोल्डन एंब्रॉयडरी की गई है। उन्होंने मैचिंग पैंट और कर्ल हेयर के साथ इसे स्टाइल किया है। 

Image credits: Our own
<p>शादी के बाद पहली बार राखी बांधने जा रही हैं तो हैवी वर्क सूट एंब्रॉयडरी सूट चुनें। बाजार में 2-3 हजार में ऐसा सूट मिल जाएंगा। आप इसे नो जूलरी लुक संग टीमअप करें। </p>

रेड एंब्रॉयडरी सेट

शादी के बाद पहली बार राखी बांधने जा रही हैं तो हैवी वर्क सूट एंब्रॉयडरी सूट चुनें। बाजार में 2-3 हजार में ऐसा सूट मिल जाएंगा। आप इसे नो जूलरी लुक संग टीमअप करें। 

Image credits: Kinza Hashmi/instagram
<p>रक्षाबंधन के लिए पटियाला सूट भी अच्छा ऑप्शन है। आप हैवी एंब्रॉयडरी पर ऐसा सूट ऑनलाइन-ऑफलाइन खरीद सकती हैं,ध्यान रहे आउटफिट के साथ बन या फिर चोटी बनाए ओपन हेयरस्टाइल न चुनें।</p>

पटियाला सूट

रक्षाबंधन के लिए पटियाला सूट भी अच्छा ऑप्शन है। आप हैवी एंब्रॉयडरी पर ऐसा सूट ऑनलाइन-ऑफलाइन खरीद सकती हैं,ध्यान रहे आउटफिट के साथ बन या फिर चोटी बनाए ओपन हेयरस्टाइल न चुनें।

Image credits: Patralekhaa/instagram

प्रिंटेड शरारा सेट

ब्लैक लवर हैं तो सोनारिका भदौरिया का प्रिंटेड शरारा सेट ट्राई करें। बाजार में 2 हजार के अंदर हैवी से हैवी शरारा सूट मिल जाएंगे। जिसे आप हैवी चांदबालियों के साथ पहन सकती हैं।

Image credits: Sonarika bhadoria/instagram

पाकिस्तानी सूट डिजाइन

वेलवेट फैब्रिक पर आमना शरीफ का पाकिस्तानी सूट भी यंग गर्ल्स रक्षाबंधन के लिए चुन सकती हैं। बाजार में 3-4 हजार के अंदर इसे खरीद सकती हैं। साथ में न्यूड मेकअप प्यारा लगेगा। 

Image credits: instagram

फ्लोरल अनारकली सूट

फ्लोरल वर्क अनारकली सूट ज्यादातर हीरोइनों का इन दिनों पसंदीदा बना हुआ है। आप सेलेब फैशन की फैन हैं तो इससे मिलता-जुलता सूट खरीद कर परमसुंदरी दिख सकती हैं। 

Image credits: mrunal thakur/instagram

मल्टीकलर सूट डिजाइन

अदिति राव हैदरी का मल्टीकलर सूट भी रक्षाबंधन पर प्यारा लुक देगा। आप फुल स्लीव में ऐसा सूट चुनें,साथ में लॉन्ग इयररिंग्स और कर्ल्स करना ना भूलें। ऑनलाइन 4 हजार में ये मिल जाएगा।

Image credits: aditi rao/instagram

इंडो वेस्टर्न सूट

वहीं अगर आपका वेट ज्यादा है तो हुमा कुरैशी का इंडो वेस्टर्न सूट वियर सकती हैं। बाजार में 1500 रुपए ये आराम से मिल जाएगा। आप हैवी जूलरी के साथ इसे टीमअप करें। 

Image credits: @sanamratansi

ब्लैक ड्रेस में ब्यूटी तो कोई लगा अजीब, सेलेब्स के 8 Best-Worst Look

सावन में छा जाएंगे, कुश्ती चैंपियन Vinesh Phogat से 8 Ethnic look

मोहल्ले में होगा शोर,हरियाली तीज पर कैरी करें रकुलप्रीत जैसी 8 साड़ी

हार्लि-डेविडसन के दीवाने Neeraj Chopra, करते हैं करोड़ों की कमाई