Lifestyle

मोहल्ले में होगा शोर,हरियाली तीज पर कैरी करें रकुलप्रीत जैसी 8 साड़ी

Image credits: insta-rakulpreet

हरियाली तीज 2024 साड़ी

रकुल प्रीत सिंह शादी के बाद पहली बार हरियाली तीज मनाएंगी। ऐसे में अगर आप भी ससुराल में पहली बार तीज सेलिब्रेट करने जा रही हैं तो उनके साड़ी कलेक्शन से इंस्प्रिेशन ले सकती हैं। 

Image credits: insta-rakulpreet

कॉटन साड़ी डिजाइन

अगर सेलेब फैशन फॉलो करती हैं तो रकुलप्रीत सिंह की कॉटन साड़ी चुन सकती हैं। उन्होंने प्लेन ब्लाउज और ऑक्सीडेंट जूलरी कैरी की है। आप भी ये लुक रिक्रिएट प्यारी लगेंगी।

Image credits: insta-rakulpreet

आइवरी साड़ी डिजाइन

पिछले कुछ सालों से सेलेब आइवरी साड़ी के दीवाने है। अगर आप भी कुछ अलग पहनना चाहती हैं तो रकुलप्रीत जैसी साड़ी चुनें। उन्होंने ब्रॉड नेक ब्लाउज और सिल्वर नेकलस पहना है। 

Image credits: insta-rakulpreet

नेट साड़ी डिजाइन

हरियाली तीज के लिए ग्रे साड़ी भी अच्छा ऑप्शन है। आप इसे ट्रांसपेरेट नेटेड राउंड नेक ब्लाउज के साथ पेयर करें। रकुलप्रीत ने नो लुक चुना है आप पर्ल जूलरी वियर कर सकती हैं। 

Image credits: insta-rakulpreet

प्लेन साड़ी डिजाइन

प्लेन साड़ी डिजाइन भी हरियाली साड़ी पर स्वीटहार्ट ब्लाउज और गोल्ड नेकलेस संग चुनें। साथ में वेवी हेयर और मैचिंग जूलरी पारी लगेगी। 

Image credits: insta-rakulpreet

सीक्वेन साड़ी डिजाइन

सीक्वेन साड़ी अफॉर्डेबल रेट में शानदार लुक देती है। आप भी ऐसी साड़ी ब्रालेट ब्लाउज और ओपन हेयर के साथ टीमअप करें। साड़ी सिंपल है तो जूलरी और मेकअप वाइब्रेंट रखें।

Image credits: insta-rakulpreet

मिरर वर्क साड़ी

इन दिनों मिरर वर्क ट्रेंड में है। अगर हरियाली तीज पर फैशनेबल लगना है तो मिरर वर्क साड़ी चुन सकती हैं। बाजार में 1000 के अंदर ऐसी साड़ी मिल जाएगी जिसे ब्रालेट ब्लाउज संग पहनें।

Image credits: insta-rakulpreet

सीक्वेन बॉर्डर साड़ी

हरियाली तीज पर हैवी साड़ी नहीं पहनना चाहती हैं तो सीक्वेन बॉर्डर साड़ी चुनें। रकुल ने हॉल्टर नेक ब्लाउज और चोकर नेकलेस पहना है। आप हैवी इयररिंग्स भी टीमअप कर सकती हैं। 

Image credits: insta-rakulpreet

रेड साटन साड़ी

रेड साटन साड़ी में रकुल प्रीत सिंह कातिल हसीना से कम नहीं लग रही है। अगर एथनिक में वेस्टर्न का तड़का लगाना है तो हरियाली तीज पर साटन साड़ी विद ब्रालेट कैरी करें। 

Image credits: insta-rakulpreet

हार्लि-डेविडसन के दीवाने Neeraj Chopra, करते हैं करोड़ों की कमाई

चला गया जूड़े का जमाना,हरियाली तीज पर चुने नीता अंबानी सी 8 हेयरस्टाइल

देसी खान नीरज चोपड़ा की फिटनेस का राज,इस चीज के बिना नहीं गुजरता दिन

तीज 2024 पर मिलेगा सुपरहिट लुक, चुनें Surbhi Jyoti जैसे Blouse Designs