Lifestyle
रकुल प्रीत सिंह शादी के बाद पहली बार हरियाली तीज मनाएंगी। ऐसे में अगर आप भी ससुराल में पहली बार तीज सेलिब्रेट करने जा रही हैं तो उनके साड़ी कलेक्शन से इंस्प्रिेशन ले सकती हैं।
अगर सेलेब फैशन फॉलो करती हैं तो रकुलप्रीत सिंह की कॉटन साड़ी चुन सकती हैं। उन्होंने प्लेन ब्लाउज और ऑक्सीडेंट जूलरी कैरी की है। आप भी ये लुक रिक्रिएट प्यारी लगेंगी।
पिछले कुछ सालों से सेलेब आइवरी साड़ी के दीवाने है। अगर आप भी कुछ अलग पहनना चाहती हैं तो रकुलप्रीत जैसी साड़ी चुनें। उन्होंने ब्रॉड नेक ब्लाउज और सिल्वर नेकलस पहना है।
हरियाली तीज के लिए ग्रे साड़ी भी अच्छा ऑप्शन है। आप इसे ट्रांसपेरेट नेटेड राउंड नेक ब्लाउज के साथ पेयर करें। रकुलप्रीत ने नो लुक चुना है आप पर्ल जूलरी वियर कर सकती हैं।
प्लेन साड़ी डिजाइन भी हरियाली साड़ी पर स्वीटहार्ट ब्लाउज और गोल्ड नेकलेस संग चुनें। साथ में वेवी हेयर और मैचिंग जूलरी पारी लगेगी।
सीक्वेन साड़ी अफॉर्डेबल रेट में शानदार लुक देती है। आप भी ऐसी साड़ी ब्रालेट ब्लाउज और ओपन हेयर के साथ टीमअप करें। साड़ी सिंपल है तो जूलरी और मेकअप वाइब्रेंट रखें।
इन दिनों मिरर वर्क ट्रेंड में है। अगर हरियाली तीज पर फैशनेबल लगना है तो मिरर वर्क साड़ी चुन सकती हैं। बाजार में 1000 के अंदर ऐसी साड़ी मिल जाएगी जिसे ब्रालेट ब्लाउज संग पहनें।
हरियाली तीज पर हैवी साड़ी नहीं पहनना चाहती हैं तो सीक्वेन बॉर्डर साड़ी चुनें। रकुल ने हॉल्टर नेक ब्लाउज और चोकर नेकलेस पहना है। आप हैवी इयररिंग्स भी टीमअप कर सकती हैं।
रेड साटन साड़ी में रकुल प्रीत सिंह कातिल हसीना से कम नहीं लग रही है। अगर एथनिक में वेस्टर्न का तड़का लगाना है तो हरियाली तीज पर साटन साड़ी विद ब्रालेट कैरी करें।