Lifestyle
विनेश फोगाट ने सिल्क प्रिंटेड लहंगा संग हैवी नेकलेस पेयर किया है। साथ में हैवी ईयरिंग्स और ऑर्गेंजा दुपट्टा विनेश को कमाल लुक दे रहे हैं।
सिंपल और सोबर लुक के लिए विनेश फोगाट के प्रिंटेड कॉन्ट्रास्ट लहंगा लुक से इंस्पिरेशन ली जा सकती है। साथ में आप पर्ल ज्वेलरी में कमाल लगेंगी।
वाइब्रेंट कलर के जरी सिल्क सूट आपको आसानी से 1000 रु की कीमत में मिल जाएंगे। ऐसे सूट को गोल्डन ज्वेलरी संग पहन गॉर्जियस दिखेंगी।
पार्टीवियर लुक के लिए विनेश फोगाट की तरह स्ट्रेट 3/4 स्लीव वाले एम्ब्रॉयडरी सूट वियर किए जा सकते हैं। साथ में आप ड्रॉप ईयरिंग्स पेयर करें।
काले रंग के प्लेन लहंगे को खास बना रहा है बोटनेक का ब्लाउज। आप भी विनेश फोगाट के लुक को रीक्रिएट करते हुए प्लेन लहंगा पहन सकती हैं।
कुश्ती चैंपियन विनेश फोगाट ने हैवी बॉर्डर सिल्क साड़ी साथ गोल्डन झुमकी पेयर की है। सावन में ऐसे लुक से आप किसी का भी मन मोह सकती हैं।
येलो और पर्पल का कॉम्बिनेशन कमाल लगता है। आप भी विनेश फोगाट के इस लुक को रिक्रिएट कर सुंदर लग लकती हैं।
मोहल्ले में होगा शोर,हरियाली तीज पर कैरी करें रकुलप्रीत जैसी 8 साड़ी
हार्लि-डेविडसन के दीवाने Neeraj Chopra, करते हैं करोड़ों की कमाई
चला गया जूड़े का जमाना,हरियाली तीज पर चुने नीता अंबानी सी 8 हेयरस्टाइल
देसी खान नीरज चोपड़ा की फिटनेस का राज,इस चीज के बिना नहीं गुजरता दिन