सावन में छा जाएंगे, कुश्ती चैंपियन Vinesh Phogat से 8 Ethnic look
Hindi

सावन में छा जाएंगे, कुश्ती चैंपियन Vinesh Phogat से 8 Ethnic look

सिल्क लहंगा संग ऑर्गेंजा दुपट्टा
Hindi

सिल्क लहंगा संग ऑर्गेंजा दुपट्टा

विनेश फोगाट ने सिल्क प्रिंटेड लहंगा संग हैवी नेकलेस पेयर किया है। साथ में हैवी ईयरिंग्स और ऑर्गेंजा दुपट्टा विनेश को कमाल लुक दे रहे हैं। 

Image credits: Instagram
प्रिंटेड कॉन्ट्रास्ट लहंगा
Hindi

प्रिंटेड कॉन्ट्रास्ट लहंगा

सिंपल और सोबर लुक के लिए विनेश फोगाट के प्रिंटेड कॉन्ट्रास्ट लहंगा लुक से इंस्पिरेशन ली जा सकती है। साथ में आप पर्ल ज्वेलरी में कमाल लगेंगी। 

Image credits: Instagram
जरी सिल्क सूट
Hindi

जरी सिल्क सूट

वाइब्रेंट कलर के जरी सिल्क सूट आपको आसानी से 1000 रु की कीमत में मिल जाएंगे। ऐसे सूट को गोल्डन ज्वेलरी संग पहन गॉर्जियस दिखेंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रेट 3/4 स्लीव सूट

पार्टीवियर लुक के लिए विनेश फोगाट की तरह स्ट्रेट 3/4 स्लीव वाले एम्ब्रॉयडरी सूट वियर किए जा सकते हैं। साथ में आप ड्रॉप ईयरिंग्स पेयर करें। 

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेन ब्लैक लहंगा

काले रंग के प्लेन लहंगे को खास बना रहा है बोटनेक का ब्लाउज। आप भी विनेश फोगाट के लुक को रीक्रिएट करते हुए प्लेन लहंगा पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी बॉर्डर सिल्क साड़ी

कुश्ती चैंपियन विनेश फोगाट ने हैवी बॉर्डर सिल्क साड़ी साथ गोल्डन झुमकी पेयर की है। सावन में ऐसे लुक से आप किसी का भी मन मोह सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल लहंगा

येलो और पर्पल का कॉम्बिनेशन कमाल लगता है। आप भी विनेश फोगाट के इस लुक को रिक्रिएट कर सुंदर लग लकती हैं।

Image credits: Instagram

मोहल्ले में होगा शोर,हरियाली तीज पर कैरी करें रकुलप्रीत जैसी 8 साड़ी

हार्लि-डेविडसन के दीवाने Neeraj Chopra, करते हैं करोड़ों की कमाई

चला गया जूड़े का जमाना,हरियाली तीज पर चुने नीता अंबानी सी 8 हेयरस्टाइल

देसी खान नीरज चोपड़ा की फिटनेस का राज,इस चीज के बिना नहीं गुजरता दिन