अब 500 की साड़ी में भी लगेंगी क्लासी, Try करें ये लुक
lifestyle Feb 13 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Instagram
Hindi
प्रिंटेड साड़ी
बसंत पंचमी के लिए प्रिंटेड साड़ी बेस्ट है। इसे आप नॉर्मेल ओकेजन में भी ऑप्शन बना सकती हैं। मिनिमल मेकअप और हैवी इयररिंग्स संग साड़ी खिलेगी। आप 1000 के अंदर इसे खरीद सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
ग्रीन साड़ी
इन दिनों प्रिंटेड साड़ी का क्रेज है। आप भी कृति सेनन की ग्रीन प्रिंटेड साड़ी को प्लेन को हैवी ब्लाउज या प्लेन ब्लाउज संग वियर कर गजब का लुक पा सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
जॉर्जट प्रिंट साड़ी
बंधनी जॉर्जट साड़ी में श्रद्धा कपूर कमाल लग रही हैं। सिंपल-सोबर लुक के लिए आप ऐसी साड़ी चुन सकती हैं। मेकअप जितना सिंपल रहेगा लुक उतना ही खिलेगा।
Image credits: our own
Hindi
फ्लोरल प्रिंट साड़ी
शिल्पा शेट्टी की फ्लोरट प्रिंट साड़ी पूजा-पाठ से वेडिंग पार्टी के लिए आप चुन सकती हैं। एक्ट्रेस ने यूनिक पर्ल ब्लाउज चुना है जो सेसी लुक दे रहा है। आप भी इसे रिक्रिएट रें।
Image credits: our own
Hindi
कॉटन प्रिंट साड़ी
अगर सेलेब फैशन पसंद है तो माधुरी दीक्षित की कॉटन प्रिंट साड़ी चुनें। एक्ट्रेस ने वी नेक ब्लाउज संग कॉटन प्रिंट साड़ी चुनी है। आप मिनिमल मेकअप और बन इसे रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
शिफॉन प्रिंटेड साड़ी
रानी मुखर्जी की शिफॉन प्रिंटेड साड़ी पूजा-पाठ के लिए बेस्ट है। अगर आप डार्क कलर पहनना पसंद करती हैं तो इस साड़ी को ऑप्शन बना सकती हैं। मिनिमल मेकअप संग ये साड़ी खूब खिलेगी।
Image credits: our own
Hindi
सिल्क प्रिंटेड साड़ी
विद्या बालन ने ब्लैक ब्लाउज संग मल्टीकलर सिल्क प्रिंटेड साड़ी चुनी है जिसमें फ्लोरल प्रिंट का डिजाइन है। आप हैवी साड़ी नहीं चाहती हैं तो इसे ऑप्शन बना सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
प्रिंटेड क्रेप सिल्क साड़ी
प्रिंटेड क्रेप सिल्क साड़ी इन ट्रेंड में है। आप भी कंगना रनौत की लेटेस्ट साड़ी में महफिल लूट सकती हैं। मेकअप जितना सेटल रहेगा लुक उतना खिलेगा।