Lifestyle

अब 500 की साड़ी में भी लगेंगी क्लासी, Try करें ये लुक

Image credits: Instagram

प्रिंटेड साड़ी

बसंत पंचमी के लिए प्रिंटेड साड़ी बेस्ट है। इसे आप नॉर्मेल ओकेजन में भी ऑप्शन बना सकती हैं। मिनिमल मेकअप और हैवी इयररिंग्स संग साड़ी खिलेगी। आप 1000 के अंदर इसे खरीद सकती हैं। 

Image credits: our own

ग्रीन साड़ी

इन दिनों प्रिंटेड साड़ी का क्रेज है। आप भी कृति सेनन की ग्रीन प्रिंटेड साड़ी को प्लेन को हैवी ब्लाउज या प्लेन ब्लाउज संग वियर कर गजब का लुक पा सकती हैं। 

Image credits: our own

जॉर्जट प्रिंट साड़ी

बंधनी जॉर्जट साड़ी में श्रद्धा कपूर कमाल लग रही हैं। सिंपल-सोबर लुक के लिए आप ऐसी साड़ी चुन सकती हैं। मेकअप जितना सिंपल रहेगा लुक उतना ही खिलेगा। 

Image credits: our own

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

शिल्पा शेट्टी की फ्लोरट प्रिंट साड़ी पूजा-पाठ से वेडिंग पार्टी के लिए आप चुन सकती हैं। एक्ट्रेस ने यूनिक पर्ल ब्लाउज चुना है जो सेसी लुक दे रहा है। आप भी इसे रिक्रिएट रें। 

Image credits: our own

कॉटन प्रिंट साड़ी

अगर सेलेब फैशन पसंद है तो माधुरी दीक्षित की कॉटन प्रिंट साड़ी चुनें। एक्ट्रेस ने वी नेक ब्लाउज संग कॉटन प्रिंट साड़ी चुनी है। आप मिनिमल मेकअप और बन इसे रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: our own

शिफॉन प्रिंटेड साड़ी

रानी मुखर्जी की शिफॉन प्रिंटेड साड़ी पूजा-पाठ के लिए बेस्ट है। अगर आप डार्क कलर पहनना पसंद करती हैं तो इस साड़ी को ऑप्शन बना सकती हैं। मिनिमल मेकअप संग ये साड़ी खूब खिलेगी।

Image credits: our own

सिल्क प्रिंटेड साड़ी

विद्या बालन ने ब्लैक ब्लाउज संग मल्टीकलर सिल्क प्रिंटेड साड़ी चुनी है जिसमें फ्लोरल प्रिंट का डिजाइन है। आप हैवी साड़ी नहीं चाहती हैं तो इसे ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: our own

प्रिंटेड क्रेप सिल्क साड़ी

प्रिंटेड क्रेप सिल्क साड़ी इन ट्रेंड में है। आप भी कंगना रनौत की लेटेस्ट साड़ी में महफिल लूट सकती हैं। मेकअप जितना सेटल रहेगा लुक उतना खिलेगा। 

Image credits: our own

यूं मुलाकात अब शादी की बात,ऐसी रही Rakul Preet Singh की लव स्टोरी

पत्नी एयर होस्टेस,पति डिप्टी सीएम ! क्यूट लव स्टोरी है तेजस्वी यादव की

Valentine's Day पर खुला रह जाएगा पतिदेव का मुंह,पहनें 10 रेड साड़ी

40 में भी नहीं पता लगेगी उम्र,कैरी करें Mouni Roy के 10 ब्लाउज