Lifestyle

40 में भी नहीं पता लगेगी उम्र,कैरी करें Mouni Roy के 10 ब्लाउज

Image credits: Instagram

वी नेक ब्लाउज

लहंगा हो या साड़ी हर आउटफिट के साथ वी नेक ब्लाउज डिजाइन फिट बैठता है। आप भी मौनी रॉय की तरह हैवी थ्रेड वर्क वी नेक ब्लाउज सिलवा सकती हैं। 

Image credits: insta

पर्ल डिजाइन ब्लाउज

पर्ल डिजाइन ब्लाउज आजकल खूब ट्रेंड में हैं। आप भी प्लेन साड़ी और हैवी दोनों के साथ इसे वियर ग्लैम लुक पा सकती हैं। मार्केट में इस पैर्टन के रेडीमेड ब्लाउज भी मिल भी जाएंगे। 

Image credits: insta

शोल्डर लेस ब्लाउज

अगर आपके स्मॉल बस्ट है तो मौनी रॉय का शोल्डर लेस ब्लाउज ट्राई करें। साड़ी संग ये ब्लाउज गजब का लुक देते हैं। मिनिमल मेकअप संग आउटफिट खिल उठेगा। 

Image credits: insta

स्लीवलेस ब्लाउज

वॉर्डरोब में मौनी रॉय की तरह मल्टीकलर स्लीवलेस ब्लाउज जरूर होना चाहिए जिसे आप मैचिंग और कंट्रास्ट साड़ी संग वियर कर सकें। मेकअप जितना मिनिमल रहेगा लुक उतना खिलेगा। 

Image credits: our own

नूडल्स स्ट्रिप ब्लाउज

नूडल्स स्ट्रिप ब्लाउज लहंगे के साथ ज्यादा अच्छे लगते हैं। अगर घर में शादी है तो आप मौनी रॉय के इस ब्लाउज डिजाइन से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। 

Image credits: our own

फुल स्लीव ब्लाउज

फुल स्लीव ब्लाउज अटायर को रॉयल लुक देता है। आप वॉर्डरोब में हैवी एंब्रॉयडरी गोल्डन फुल स्लीव ब्लाउज जरूर रखें। जिसे आप लहंगे-साड़ी दोनों संग वियर कर सकती हैं। 

Image credits: our own

ओपन फ्रंट ब्लाउज

ओपन फ्रंट ब्लाउज रिवीलिंग और सेसी लुक देने के लिए परफेक्ट है। आप भी मौनी जैसा ग्लैम लुक चाहती हैं तो ये ब्लाउज डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: our own

ब्रालेट ब्लाउज

मैरिड-अनमैरिड गर्ल्स पर ब्रालेट ब्लाउज भी खिलते हैं। बाजार में ब्रालेट पैटर्न पर कई तरह के ब्लाउज मिल जाएंगे। जिन्हें आप ऑप्शन बना सकती हैं। मिनिमल मेकअप संग ब्लाउज गजब लगेंगे। 

Image credits: Instagram

टॉप क्रिकेटर की बहू हैं सानिया मिर्ज़ा की बहन अनम ! हो चुका है तलाक

बसंत पंचमी पर खिलेंगी आप,पहनें Kajol के 10 साड़ी-सूट

40+ में बरकरार रहेगा जादू,स्टाइल करें Nushrat Bharucha के आउटफिट

1 साल भी नहीं चली दूसरी शादी, जल्द तलाक लेगी ये एक्ट्रेस