Lifestyle

पत्नी एयर होस्टेस,पति डिप्टी सीएम ! क्यूट लव स्टोरी है तेजस्वी यादव की

Image credits: our own

रेचल से हुई तेजस्वी की शादी

बिहार के डिप्टी सीएम और आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी यादव की शादी रेचल से हुई है।  उन्होंने दिसंबर 2021 में दिल्ली की रेचल से शादी रचाई थी । 

 

Image credits: our own

शादी से पहले एयर होस्टेस थीं रेचल

तेजस्वी और रेचल दोनों एक-दूसरे को 6 साल से जानते थे और पुराने दोस्त हैं। राजश्री यादव शादी से पहले एक एयर होस्टेस थीं।  शादी के बाद रेचल ने अपना नाम राजश्री यादव रख लिया। 

 

Image credits: our own

एक साथ पढाई किया तेजस्वी और रेचल ने

रेचल हरियाणा के रेवाड़ी के एक ईसाई परिवार से ताल्लुक रखती है। बचपन से ही दिल्ली में रहती थी। तेजस्वी और रेचल ने दिल्ली के डीपीएस स्कूल में एक साथ पढ़ाई की है। 


 

Image credits: our own

राजश्री ने यहां तक की है पढ़ाई

राजश्री की क्वालिफिकेशन ग्रेजुएशन बताई गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक राजश्री शादी से पहले एक विमान क्षेत्र में केबिन क्रू सदस्य के रूप में भी काम करती थीं। 

 

Image credits: our own

पारिवारिक मित्र हैं रेचल और तेजस्वी का परिवार

राजश्री के पिता चंडीगढ़ के एक स्कूल में प्रिंसिपल रह चुके हैं , वहीं राजश्री और तेजस्वी का परिवार पहले से ही मित्र है। 

 

Image credits: our own

हाउस वाइफ बन चुकी हैं रेचल

आज रेचल और तेजस्वी एक नन्ही गुड़िया के माता पिता है और रेचल पूरा ध्यान परिवार पर देती हैं। 

Image credits: our own

Valentine's Day पर खुला रह जाएगा पतिदेव का मुंह,पहनें 10 रेड साड़ी

40 में भी नहीं पता लगेगी उम्र,कैरी करें Mouni Roy के 10 ब्लाउज

टॉप क्रिकेटर की बहू हैं सानिया मिर्ज़ा की बहन अनम ! हो चुका है तलाक

बसंत पंचमी पर खिलेंगी आप,पहनें Kajol के 10 साड़ी-सूट