पत्नी एयर होस्टेस,पति डिप्टी सीएम ! क्यूट लव स्टोरी है तेजस्वी यादव की
Image credits: our own
रेचल से हुई तेजस्वी की शादी
बिहार के डिप्टी सीएम और आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी यादव की शादी रेचल से हुई है। उन्होंने दिसंबर 2021 में दिल्ली की रेचल से शादी रचाई थी ।
Image credits: our own
शादी से पहले एयर होस्टेस थीं रेचल
तेजस्वी और रेचल दोनों एक-दूसरे को 6 साल से जानते थे और पुराने दोस्त हैं। राजश्री यादव शादी से पहले एक एयर होस्टेस थीं। शादी के बाद रेचल ने अपना नाम राजश्री यादव रख लिया।
Image credits: our own
एक साथ पढाई किया तेजस्वी और रेचल ने
रेचल हरियाणा के रेवाड़ी के एक ईसाई परिवार से ताल्लुक रखती है। बचपन से ही दिल्ली में रहती थी। तेजस्वी और रेचल ने दिल्ली के डीपीएस स्कूल में एक साथ पढ़ाई की है।
Image credits: our own
राजश्री ने यहां तक की है पढ़ाई
राजश्री की क्वालिफिकेशन ग्रेजुएशन बताई गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक राजश्री शादी से पहले एक विमान क्षेत्र में केबिन क्रू सदस्य के रूप में भी काम करती थीं।
Image credits: our own
पारिवारिक मित्र हैं रेचल और तेजस्वी का परिवार
राजश्री के पिता चंडीगढ़ के एक स्कूल में प्रिंसिपल रह चुके हैं , वहीं राजश्री और तेजस्वी का परिवार पहले से ही मित्र है।
Image credits: our own
हाउस वाइफ बन चुकी हैं रेचल
आज रेचल और तेजस्वी एक नन्ही गुड़िया के माता पिता है और रेचल पूरा ध्यान परिवार पर देती हैं।