Lifestyle

इन 7 सात सस्ती साड़ियों में भी लगेंगी हुस्न परी, जरूर करें Try

Image credits: our own

टिशू सिल्क साड़ी

टिशू सिल्क आपके वार्डरोब में जरूर होनी चाहिए। सिंपल सोबर होने के साथ ये एलिगेंट लुक देती है। आप इस साड़ी को हैवी ज्वेलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: our own

सिल्क वेलवेट साड़ी

सिल्क वेलवेट साड़ी विंटर कलेक्शन के लिए बेस्ट है। ठंड से बचाने के साथ ये हैवी रॉयल लुक देती है। मार्केट में 3-4 हजार के अंदर ये साड़ी मिल जाएगी। आप इसे एंब्रॉयडरी ब्लाउज संग पहनें। 

Image credits: our own

क्रेप सिल्क साड़ी

क्रेप सिल्क साड़ी का फेब्रिक थोड़ा कड़क होता है जो लोगों की अंटेशन लेता है। सिंपल और हैवी पैर्टन दोनों इस साड़ी में मिल जाएंगे। आप सेसी लुक के लिए इसे ऑप्शन बनाएं। 

Image credits: our own

सिल्क ऑर्गंजा साड़ी

सिल्क ऑर्गंजा साड़ी ट्रेंड में हैं। 1500 के अंदर ये साड़ी आराम से मिल जाएगी। सिंपल ब्लाउज संग ये खूब खिलती है। आप पूजा-पाठ से लेकर ऑफिस तक इसे वियर कर सकती हैं। 

Image credits: our own

चंदेरी सिल्क साड़ी

चंदेरी सिल्क साड़ी हल्की डिजाइन में आती है। गोल्डन और सिल्वर डिजाइन के साथ इसकी कीमत बढ़ती है। पूजा-पाठ के लिए चंदेरी सिल्क साड़ी बेस्ट रहती हैं। आप भी इसे खरीद सकती हैं। 

Image credits: our own

फ्रंच क्रैप साड़ी

फ्रंच क्रैप साड़ी सॉटिन साड़ी से मिलती जुलती होती है लेकिन ये बेहद सॉफ्ट होने के साथ प्रिंटेड डिजाइन में आती है। आप इसे स्लीवलेस ब्लाज और बेल्ट के साथ पहन सकती हैं। 

Image credits: our own

हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी

रिच लुक देने के लिए हैवी एंब्रॉयडरी सॉटिन साड़ी भी अलमारी में जरूर होनी चाहिए। मार्केट से इस डिजाइन की कई पैटर्न आप देख सकती हैं। ये ज्यादा महंगी भी नहीं होती है। 

Image credits: our own

पापा के ट्रेनर पर हार बैठी दिल,अब रचाने जा रही रॉयल शादी

इस देश में लगता दुल्हन बाजार,पैसा देकर बीवी खरीदते हैं लोग

लगेंगी अप्सरा ! जब पहनेंगी पलक तिवारी की लो बजट साड़ियां

भगवान "राम" के नाम पर रखें बच्चों के यूनिक नाम