Lifestyle

लगेंगी अप्सरा ! जब पहनेंगी पलक तिवारी की लो बजट साड़ियां

Image credits: our own

ऑरेंज साड़ी

ऑरेंज सेक्विन, मोतियों और क्रिस्टल से सजी ये प्री ड्रेप्ड साड़ी अंशिका टाक द्वारा डिज़ाइन की गयी है।  जिसमे पलक कहर ढा रही हैं। ये साड़ी 2000 रूपये तक मिंत्रा पर आसानी से मिल जाएगी। 
 
 

Image credits: our own

कॉटन साड़ी

अगर आपको पलक की साड़ी पसंद है और आप इसे अपने वॉर्डरोब में शामिल करना चाहती हैं, तो आप किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट से ये साड़ी 2000 से कम में आर्डर कर सकती हैं। 

Image credits: our own

बॉर्डर वर्क साड़ी

बॉर्डर वर्क साड़ी देखने में काफी खूबसूरत लगती है। इस साड़ी को निकिता गुजराल द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरीके की साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: our own

प्लेन साड़ी

आजकल प्लेन साड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है। साड़ी को डिजाइनर Karishma Ashita द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह की साड़ी आपको 1000 रुपये से लेकर 1500 रुपये के बीच आसानी से मिल जाएगी।
 

Image credits: our own

फेदर वर्क साड़ी

गोल्डन कलर और फेदर वर्क की इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर Dolly J द्वारा डिजाइन किया गया है। यह साड़ी आपको लगभग 2500 रुपये तक में मार्केट में आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: our own

पीली साड़ी

पलक ने फुल स्लीव की बैकलेस ब्लाउज के साथ लुक को ग्लैमरस टच भी दिया है।  इस साड़ी को आप ऑनलाइन मीशो या मिंत्रा से 1000 से 1500 रूपये के बीच खरीद सकते हैं 

Image credits: our own

भगवान "राम" के नाम पर रखें बच्चों के यूनिक नाम

फिटनेस ट्रेनर पर आया सुपरस्टार की बेटी का दिल!पिता 1800 करोड़ के मालिक

दिल चुरा लेंगे Raveena Tandon की बेटी के आउटफिट

करोड़ों के बंगले,लग्ज़री गाड़ियां! तेजस्वी प्रकाश की नेट वर्थ सुन चक्कर..