लगेंगी अप्सरा ! जब पहनेंगी पलक तिवारी की लो बजट साड़ियां
lifestyle Jan 02 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:our own
Hindi
ऑरेंज साड़ी
ऑरेंज सेक्विन, मोतियों और क्रिस्टल से सजी ये प्री ड्रेप्ड साड़ी अंशिका टाक द्वारा डिज़ाइन की गयी है। जिसमे पलक कहर ढा रही हैं। ये साड़ी 2000 रूपये तक मिंत्रा पर आसानी से मिल जाएगी।
Image credits: our own
Hindi
कॉटन साड़ी
अगर आपको पलक की साड़ी पसंद है और आप इसे अपने वॉर्डरोब में शामिल करना चाहती हैं, तो आप किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट से ये साड़ी 2000 से कम में आर्डर कर सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
बॉर्डर वर्क साड़ी
बॉर्डर वर्क साड़ी देखने में काफी खूबसूरत लगती है। इस साड़ी को निकिता गुजराल द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरीके की साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।
Image credits: our own
Hindi
प्लेन साड़ी
आजकल प्लेन साड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है। साड़ी को डिजाइनर Karishma Ashita द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह की साड़ी आपको 1000 रुपये से लेकर 1500 रुपये के बीच आसानी से मिल जाएगी।
Image credits: our own
Hindi
फेदर वर्क साड़ी
गोल्डन कलर और फेदर वर्क की इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर Dolly J द्वारा डिजाइन किया गया है। यह साड़ी आपको लगभग 2500 रुपये तक में मार्केट में आसानी से मिल जाएगी।
Image credits: our own
Hindi
पीली साड़ी
पलक ने फुल स्लीव की बैकलेस ब्लाउज के साथ लुक को ग्लैमरस टच भी दिया है। इस साड़ी को आप ऑनलाइन मीशो या मिंत्रा से 1000 से 1500 रूपये के बीच खरीद सकते हैं