Hindi

दिलों में बजेगी गिटार, जब स्टाइल करेंगी ऐसे Blouse Designs

Hindi

बर्फी कट ब्लाउज डिजाइन

अगर आपकी बाजू मोटी हैं तो काजोल जैसा बर्फी कट ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। वन थर्ड स्लीव में ये डिजाइन खिलती है। आप कॉटन ब्लाउज में भ ये डिजाइन टेलर से सिलवाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

जैकेट कॉलर ब्लाउज डिजाइन

जैकेट कॉलर ब्लाउज लहंगे में जान डाल देता है। आप भी अदिति राव हैदरी जैसे ब्लाउज को लहंगे-साड़ी के चुनें। रेडीमेड 2 हजार के अंदर इस पैर्टन के कई ब्लाउज मिल जाएंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

ओपन हुक रफल स्लीव ब्लाउज

अवनीत कौर की ओपन हुक ब्लाउज भी लहंगे के साथ पेयर कर सकती है। ब्लाउज में लगी हैवी स्लीव्स डिजाइनर लग रही हैं। आप स्टड हुकप्स के साथ लुक कंप्लीट कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

स्क्वायर कट ब्लाउज डिजाइन

अनन्या पांडे का आइवरी लहंगे के साथ स्क्वायर कट ब्लाउज ब्रेस्ट को परफेक्ट शेप देने के लिए परफेक्ट है। आप ऐसे ब्लाउज प्लेन साड़ी के साथ टीमअप कर सकती हैं। साथ में चोकर नेकलेस खिलेगा.

Image credits: Instagram
Hindi

डीप नेक ब्लाउज डिजाइन

रिवीलिंग ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं तो संजीदा शेख की तरह ब्रालेट पैर्टन पर डीप नेक ब्लाउज कैरी करें। ये फ्यूजन और ग्लैमरस लुक देने के लिए पऱफेक्ट है। आप जूलरी भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

हैवी ब्रेंस्ट को खूबसूरत दिखाना है तो आप जाह्नवी कपूर जैसा ब्रालेट ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। आजकल प्लेन साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज पहनने का क्रेज है। आप भी इसे चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

नोरा फतेही ने शिमरी साड़ी को प्लीजिंग टच देते हुए स्वीटार्ट नेकलाइन ब्लाउज कैरी किया है।. जो क्लीवेज फ्लॉन्ट कर रहा है। आप पार्टी वियर के लिए ये ब्लाउज डिजाइन चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर बलून स्लीव

कियारा आडवाणी का ऑफ शोल्डर बलून स्लीव ब्लाउज लहंगे के लिए परफेक्ट च्वाइस है। आप इस डिजाइन से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। अगर रिवीलिंग ब्लाउज नहीं पसंद है तो नेट लगवाएं।

Image credits: Instagram

40 में लगेंगी शोख हसीना जब पहनेंगी,श्रेया घोषाल के अनारकली कुरता सेट

सांवली पीठ भी करेगी शाइन,जब पहनेंगी ट्रेंडी बैकलेस ब्लाउज़ डिज़ाइन

खंबे जैसी नहीं लगेंगी लंबी, टॉल गर्ल्स पहनें Katrina Kaif जैसे ब्लाउज

16 करोड़ की प्रॉपर्टी,करोड़ों के 4 घर-10 वीं पास पवन सिंह हैं बहुत अमीर