Lifestyle

खंबे जैसी नहीं लगेंगी लंबी, टॉल गर्ल्स पहनें Katrina Kaif जैसे ब्लाउज

Image credits: pinterest

व्हाइट एंब्रॉयडरी ब्लाउज

कटरीना कैफ ने लहंगे के साथ व्हाइट एंब्रॉयडरी ब्लाउज पेयर किया है। एक्ट्रेस ने स्वीटहार्ट नेकलाइन को सिंपल रखते हुए नो जूलरी लुक चुना। आप भी लहंगा-साड़ी के साथ इसे सिलवा सकती हैं।

Image credits: pinterest

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

अगर आपके छोटे ब्रेस्ट हैं तो वी नेक पैर्टन पर इस डिजाइन को कैरी करें। फ्लोरल प्रिंट में ये ब्लाउज सेसी लग रहा है। आप टेलर से हूबहु डिजाइन 1 हजार में सिलवा सकती हैं।

Image credits: pinterest

राउंड नेक कवर ब्लाउज

कटरीना कैफ ने पैंट के साथ राउंड नेक क्रॉप टॉप ब्लाउज पेयर किया है जो यूनिक लग रहा है। राउंड में अलग से पोंचू स्टाइल डिजाइन दी गई है। आप इसे लहंगे-साड़ी के साथ टीमअप कर सकती हैं।

Image credits: pinterest

बंदा गला ब्लाउज डिजाइन

सिंपल-सोबर ब्लाउज की तलाश है तो कटरीना कैफ जैसा बंद गला ब्लाउज वियर कर सकती हैं। प्लेन फैब्रिक में ये डिजाइन प्यारी लगती है। जिसे आप किसी भी साड़ी संग स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest

हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन

नेकलाइन फ्लॉन्ट करना पसंद हैं तो हैवी एंब्रॉयडरी में ये ब्लाउज डिजाइन चुनें। साथ में हैवी जूलरी खिलेगी। ये फैंसी होने के साथ ग्लैमरस लगता है। आप ब्लाउज रेडीमेड भी खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest

ऑफ शोल्डर बलून स्लीव ब्लाउज

मेटेल वर्क साड़ी को कटरीना कैफ ने ऑफ शोल्डर बलून स्लीव ब्जाउज के साथ स्टाइल किया है जो ग्लैमर का तड़का लगा रही है। आप भी रानी हार के साथ इसे रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

फ्लोरल प्रिंट में थ्रेड एंब्रॉयडरी ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। कटरीना कैफ की ये डिजाइन फैंसी लुक देगी। आप सुई धागा इयररिंग्स के साथ इसे वियर करें।

Image credits: pinterest

16 करोड़ की प्रॉपर्टी,करोड़ों के 4 घर-10 वीं पास पवन सिंह हैं बहुत अमीर

पल्लू नहीं करेगा अठखेलियां! ट्राई करें Janhvi Kapoor सी हल्की साड़ियां

बेधड़क कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करना है तो, पहनें शनाया कपूर सी 7 साड़ी

चादर परदा नहीं,ओल्ड बनारसी साड़ी से बनवाएंं 8 ड्रेस, लगेंगी फैशन डीवा