Lifestyle

16 करोड़ की प्रॉपर्टी,करोड़ों के 4 घर-10 वीं पास पवन सिंह हैं बहुत अमीर

Image credits: instagram

भोजपुरी के अमीर स्टार हैं पवन सिंह

पवन सिंह भोजपुरी के सबसे अमीर स्टार्स में से एक है। भोजपुरी गाने और फिल्मों से पवन ने अपनी पहचान बनाई है।


 

Image credits: instagram

क्या है पवन सिंह की एजुकेशन

पवन सिंह को बचपन से ही सिंगर बनने का शौक था इसलिए पढ़ाई ज्यादा नहीं किया।  उन्होंने साल 2004 में बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड से सिर्फ दसवीं पास किया है।

 

 

Image credits: instgram

शानदार है पवन सिंह का का कलेक्शन

पवन सिंह के पास कई फेमस ब्रांड की लग्जरी कार हैं। उनके पास 20 लाख की टोयोटा फॉर्च्यूनर, 25 लाख की टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस, 95 लाख की रेंज रोवर कार है।

 

Image credits: instagram

17 करोड़ की प्रॉपर्टी

पवन सिंह के पास करीब 17 करोड़ की संपत्ति है जिसमें 5 करोड़ रुपए की चल संपत्ति है और 11.70 करोड़ की अचल संपत्ति है।

 

Image credits: instagram

करोड़ों के घर के मालिक हैं पवन

पवन के पास मुंबई में चार फ्लैट है । लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में एक आलीशान फ्लैट है।

 

 

Image credits: instagram

एक करोड़ का कर्ज है पवन पर

रिपोर्ट के अनुसार पवन के पास 41 लाख से ज्यादा के गहने हैं लेकिन उन पर एक करोड रुपए का कर्ज भी है।

Image credits: instagram

पल्लू नहीं करेगा अठखेलियां! ट्राई करें Janhvi Kapoor सी हल्की साड़ियां

बेधड़क कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करना है तो, पहनें शनाया कपूर सी 7 साड़ी

चादर परदा नहीं,ओल्ड बनारसी साड़ी से बनवाएंं 8 ड्रेस, लगेंगी फैशन डीवा

22 की हों या 34 की,सभी पर खिलेंगे Suhana Khan के Blouse Designs