सावन में रंगीन हो जाएगा दिल,जब चुनेंगी 8 Designer Blouse Designs
Image credits: instagram
मिरर वर्क ब्लाउज
मिरर वर्क ब्लाउज का क्रेज फिर लौट आया है। साड़ी हो या लहंगा ये गजब लुक देते हैं। आप भी सावन में प्लेन साड़ी या लहंगे के साथ ऐसा ब्लाउज डिजाइन सिलवा सकती हैं।
Image credits: instagram
हॉल्टर नेक ब्लाउज
सीक्वेन साड़ी को स्टाइलिश टच देते हुए जाह्नवी कपूर ने कॉलर डिजाइन का हॉल्टर नेक ब्लाउज कैरी किया है जो सेसी लग रहा है। वर्किंग वुमन ऑफिस के लिए ये ब्लाउज ट्राई करें।
Image credits: instagram
फ्यूशिया वर्क ब्लाउज
फ्यूशिया वर्क ब्लाउज यूनिक लुक के लिए परफेक्ट है। आप रकुलप्रीत सिंह जैसा स्टिच करा सकती हैं या फिर खरीद सकती हैं जहां स्वीटनेक लाइन के साथ डिजाइनर स्ट्रिप दी गई हैं।
Image credits: instagram
एंब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन
पिंक ग्रीन फ्लोलर सिल्क साड़ी के साथ तमन्ना भाटिया का पिंक गोल्डन एंब्रॉयडरी ब्लाउज गजब लुक दे रहा है। उन्होंने ट्रेडिशनल साउथ इंडियन जूलरी से लुक पूरा किया है।
Image credits: instagram
स्वीटहार्ट नेकलान ब्लाउज
ब्लैक बनारसी साड़ी के साथ सोनारिका भदौरिया ने स्वीटहार्ट नेकलाइन पर ब्लैक ब्लाउज कैरी किया है। जहां कटआउट पर अलग से स्लीव लगाई गईं हैं। उन्होंने गोल्ड नेकलेस संग लुक पूरा किया।
Image credits: instagram
स्लीवलेस ब्लाउज डिजान
व्हाइट फ्लावर वर्क एंब्रॉयडरी साड़ी के साथ स्लीवलेस पैर्टन पर काजल अग्रवाल का ब्लाउज आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं। साथ में हैवी लॉन्ग नेकलेस प्यारा लगेगा।
Image credits: instagram
राउंड नेक ब्लाउज
प्लेन पिंक साड़ी के साथ राउंड नेक पैर्टन पर कृति सेनन का फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज प्यारा लग रहा है। उन्होंने सेटल मेकअप गोल्ड जूलरी और पोनी टेल संग लुक कंप्लीट किया।