Lifestyle

बेटी के ससुराल में जम कर होगी तारीफ,समधन को गिफ्ट करें तब्बू सी 7 साड़ी

Image credits: Instagram

ब्लैक साड़ी

ब्लैक कलर की साड़ी पर सीक्वेंस और गोटा पट्टी का काम है। तब्बू ने स्ट्रैप ब्लाउज, बालों की पोनीटेल और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है। 

Image credits: Instagram

सीक्वेंस साड़ी

ब्लू कलर की साड़ी पर सीक्वेंस का काम है।  तब्बू ने स्लीवलेस ब्लाउज, मिनिमल मेकअप और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

सीक्वेंस साड़ी

ब्लैक कलर की साड़ी पर सीक्वेंस का काम है।  बॉर्डर पर रफल लेस लगी हुई है।  तब्बू ने ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग,न्यूड मेकअप और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

कॉटन साड़ी

तब्बू ने यहां कॉटन सिल्क साड़ी पहना है जिसके आंचल पर टैसल लगे हुए हैं। मरून लिपस्टिक ,बालों का जूड़ा बना कर लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

रेड साड़ी

रेड कलर की साड़ी के बॉर्डर पर पाइपिन लगी हुई है।  तब्बू  ने सिल्वर इयररिंग, मिनिमल मेकअप और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

सीक्वेंस साड़ी

डबल शेड सीक्वेंस साड़ी के साथ तब्बू ने स्लीवलेस ब्लाउज पहना है।  रोजी मेकअप और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है। 

Image credits: Instagram

ग्रीन साड़ी

तब्बू ने यहां  ग्रीन कलर की फ्लोरल साड़ी पहनी है। बालों को हाफ क्लच और मिनिमल मेकअप से लुक कम्प्लीट किया है। 

Image credits: Instagram

सस्ता ऑउटफिट भी लगेगा महंगा , जब पहनेंगी ईशा अम्बानी सा 8 लहंगा

मां का स्टाइल बेटी पर पड़ेगा भारी,पहनकर तो देखें श्वेता तिवारी सी साड़ी

दीदी के ससुराल में लुक के होंगे चर्चे, पहन कर देखें रश्मिका सी 8 साड़ी

जीजा के दोस्त देखेंगे टुकुर टुकुर, पहनकर देखें श्रद्धा कपूर सी 7 साड़ी