Lifestyle
ब्लैक कलर की साड़ी पर सीक्वेंस और गोटा पट्टी का काम है। तब्बू ने स्ट्रैप ब्लाउज, बालों की पोनीटेल और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।
ब्लू कलर की साड़ी पर सीक्वेंस का काम है। तब्बू ने स्लीवलेस ब्लाउज, मिनिमल मेकअप और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।
ब्लैक कलर की साड़ी पर सीक्वेंस का काम है। बॉर्डर पर रफल लेस लगी हुई है। तब्बू ने ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग,न्यूड मेकअप और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।
तब्बू ने यहां कॉटन सिल्क साड़ी पहना है जिसके आंचल पर टैसल लगे हुए हैं। मरून लिपस्टिक ,बालों का जूड़ा बना कर लुक कंप्लीट किया है।
रेड कलर की साड़ी के बॉर्डर पर पाइपिन लगी हुई है। तब्बू ने सिल्वर इयररिंग, मिनिमल मेकअप और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।
डबल शेड सीक्वेंस साड़ी के साथ तब्बू ने स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। रोजी मेकअप और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।
तब्बू ने यहां ग्रीन कलर की फ्लोरल साड़ी पहनी है। बालों को हाफ क्लच और मिनिमल मेकअप से लुक कम्प्लीट किया है।
सस्ता ऑउटफिट भी लगेगा महंगा , जब पहनेंगी ईशा अम्बानी सा 8 लहंगा
मां का स्टाइल बेटी पर पड़ेगा भारी,पहनकर तो देखें श्वेता तिवारी सी साड़ी
दीदी के ससुराल में लुक के होंगे चर्चे, पहन कर देखें रश्मिका सी 8 साड़ी
जीजा के दोस्त देखेंगे टुकुर टुकुर, पहनकर देखें श्रद्धा कपूर सी 7 साड़ी