Chia Seeds: काले बीज लटकती तोंद कर देंगे गायब,रोज खाली पेट करें सेवन
Hindi

Chia Seeds: काले बीज लटकती तोंद कर देंगे गायब,रोज खाली पेट करें सेवन

चिया सीड्स की  न्यूट्रीशनल वैल्यू
Hindi

चिया सीड्स की न्यूट्रीशनल वैल्यू

28.35 ग्राम चिया सीड्स में निम्निलिखत न्यूट्रीशनल वैल्यू होती है।

कैलोरी: 138
प्रोटीन: 4.7 ग्राम
वसा: 8.7 ग्राम
कार्बोहाइड्रेट: 12 ग्राम
फाइबर: 9.8 ग्राम
चीनी: 0 ग्राम

Image credits: pinterest
वेट लॉस के लिए चिया सीड्स
Hindi

वेट लॉस के लिए चिया सीड्स

सब्जा के बीच पोषण से भरे होते हैं। वेट लॉस के लिए रोजाना या हफ्ते में तीन से चार बार सब्जा के बीच खाए जा सकते हैं। एक महीने में ही शरीर में कर्फ दिखने लगता है।

Image credits: pinterest
पेट की चर्बी घटाता है सब्जा बीज
Hindi

पेट की चर्बी घटाता है सब्जा बीज

सब्जा के बीज या चिया सीड्स का सेवन नींबू के साथ अगर किया जाए तो तेजी से वेट लॉस होता है। साथ ही लटकते पेट की चर्बी भी कम होती है। 
 

Image credits: pinterest
Hindi

पोषण से भरा सब्जा बीज

सब्जा के बीच में पर्याप्त मात्रा में फाइबर्स, एंटीऑक्सीडेंट, प्रोटीन, ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है। यह शरीर को पोषण देने के साथ ही अतिरिक्त फैट को कम करने में मदद करता है।

Image credits: pinterest
Hindi

नींबू के साथ पिएं चिया सीड्स

एक ग्लास पानी में करीब एक चम्मच चिया सीड्स मिला लें। अब करीब 20 मिनट बाद आधा कटा हुआ नींबू भी मिला लें। आप इस पानी में थोड़ा शहद मिलाकर खाली पेट सेवन करें।
 

Image credits: pinterest
Hindi

फाइबर के कारण होता है वेट लॉस

चिया सीड्स में पर्याप्त मात्रा में फाइबर होते हैं। इसे पीने के बाद काफी देर तक भूख नहीं लगती है और व्यक्ति अधिक मात्रा में खाना नहीं खाता है। इस कारण से वेट लॉस में मदद मिलती है।

Image credits: pinterest
Hindi

बड़ी बीमारियों को दूर भगाता है चिया सीड्स

चिया सीड्स में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो शरीर के फ्री रेडिकल्स को डैमेज करने का काम करते हैं। इस कारण से व्यक्ति को हार्ट या फिर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का खतरा कम हो जाता है।
 

Image credits: pinterest

योग का मज़ा बढ़ जाएगा दोगुना, जब पहनेंगी Celebs जैसे स्टाइलिश Outfits

बैकलेस ब्लाउज नहीं पसंद, बिना हिचक के बनावाएं ये 8 Trendy Blouse

गार्डन-गार्डन हो जाएगा दिल,स्टाइल करें Shraddha Arya जैसे 8 Blouse

निर्जला एकादशी में पहनें विष्णू को प्रिय पीली साड़ी,लगेंगी बेहद प्यारी