Lifestyle

शादी में लगेंगी पटोला, जब पहनेंगी Sonakshi Sinha की 8 ड्रेस

Image credits: insta

हैवी एंब्रायडरी सूट

वेडिंग फंक्शन के लिए सोनाक्षी सिन्हा के फुल लेंथ हैवी एंब्रायडरी सूट बेस्ट है। सूट में सितारी कढ़ाई है। एक्ट्रेस ने यलो दुट्टे और मांग टीके पहना है। 

Image credits: insta

प्रिंटेड लहंगा

शादी में आप सोनाक्षी रेड प्रिंटेड लहंगा चूज कर सकती हैं। आप मैचिंग ब्लाउज और पर्ल इयररिंग्स के साथ इसे रिक्रिएट कर स्टाइल करें। 

Image credits: insta

इंडो-वेस्टर्न ड्रेस

वेडिंग के लिए एक्ट्रेस की इंडो वेस्टर्न धोती स्कर्ट और टॉप शर्ट परेफेक्ट है। शर्ट में धागे की कढ़ाई है। आप मिनिमल ज्वैलरी और रेड लिपस्टिक के साथ स्टनिंग लग सकती हैं। 

Image credits: insta

हाई स्लिट ड्रेस

एक्ट्रेक ने हाई स्लिट यलो स्कर्ट को हैवी एंब्रॉयडरी ब्रालेट ब्लाउज के साथ कैरी किया है। आप इस ब्लाउज को लहंगे-साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: insta

ग्रीन ड्रेस

अगर आप ब्राइड टू बी हैं तो मेहंगी पर सोनाक्षी की ग्रीन ड्रेस ट्राय करें। एक्ट्रेस ने स्कर्ट को स्पेशल तरीके से कैरी किया है। हैवी एब्रॉयडरी का ब्रालेट ब्लाउज आपको फैशनिस्टा बनाएगा। 

Image credits: insta

वाइन लहंगा

वेडिंग आउटफिट के लिए आप एक्ट्रेस के वाइन लहंगे से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। वी नेक ब्लाउज के साथ लहंगा फब रहा है। अब लहंगे के साथ बन बना सकती हैं। 

Image credits: insta

मिरर वर्क लहंगा चोली

सोनाक्षी मिरर वर्क लहंगा-चोली में कहर ढा रही हैं। फ्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज अटायर को स्टाइलिश बना रहा है। आप सिल्वर चोरक नेकपीस और बिंदी के साथ इसे कैरी महफिल लूट सकती हैं। 

Image credits: insta

बी-टाउन की वो 8 शाही शादियां जिसमें पानी की तरह बहाया गया पैसा

राघव को परिणीति नहीं, किसी और ने सिखाया था प्यार

आमेर किले के 10 रहस्य , जानें रोचक फैक्ट

40 में लगेंगी 20 की जब पहनेंगी Aamna Sharif के 8 ब्रालेट ब्लाउज