40 में लगेंगी 20 की जब पहनेंगी Aamna Sharif के 8 ब्रालेट ब्लाउज
lifestyle Sep 22 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
शिमरी ब्रालेट ब्लाउज
ब्रालेट ब्लाउज ट्रेंड में हैं। आप टीवी एक्ट्रेस आमना शरीफ के शिमरी ब्लाउज को कैरी करें। ये गोल्डन साड़ी के साथ जचेंगा। आप मिनिमल मेकअप से साथ इसे स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
व्हाइट ब्लाउज
अगर आपको सितारों की कढ़ाई पसंद हैं तो आमना के व्हाइट ब्रालेट ब्लाउज से इंसिप्रेशन लें। आप इसे रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
वी नेक ब्लाउज
एक्ट्रेस ने पीच लहंगे के साथ हैवी एंब्रॉयडरी का वी डीप नेक ब्लाउज कैरी किया है। आप इस ब्लाउज डिजाइन को स्कर्ट और साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
हॉल्टर नेक ब्लाज डिजाइन
आमना हॉल्टर नेक ब्रालेट ब्लाउज में स्टनिंग लग रही हैं। आप कॉटन साड़ी के साथ ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
बंद गला ब्लाउज डिजाइन
एक्ट्रेस बंद गला ब्लाउज डिजाइन में गॉर्जियस लग रही हैं। ब्लाउज में सिल्वर वर्क है। आप ब्लैक साड़ी के साथ इसे स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
बैकलैस ब्लाउज
अगर आप कुछ रिवलिंग पहनना चाहती हैं तो आमना का ब्रालेट बैकलैस ब्लाउज ट्राय करें। बैक में एक डोरी दी गई है जो सेक्सी लुक दे रही है।
Image credits: insta
Hindi
ऑफ व्हाइट बैक लैस ब्लाउज
फ्लोरल प्रिंट लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने सेम कलर बैकलेस ब्लाउज कैरी किया है। आप भी इस ब्लाउज को साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं।