लगना है हॉट तो पहनें Tara Sutaria के 8 ब्लाउज डिजाइंस
lifestyle Sep 23 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
ब्रॉड वी नेक ब्लाउज
तारा सुतारिया हैवी एंब्रॉयडरी ब्रॉड वी नेक ब्लाउज में स्टनिंग लग रही हैं। हैवी लहंगे के साथ ये ब्लाउज डिजाइन परफेक्ट रहेगा। आप मैचिंग इयररिंग्स और मेकअप के साथ महफिल लूट सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
कटआउट ब्लाउज डिजाइन
अगर आप ब्राइडमेड हैं और सेक्सी लगना चाहती हैं तो एक्ट्रेस का कटआउट ब्लाउज डिजाइन जरुर ट्राई करें। आफ हैवी नेकलैस के साथ इसे स्टाइल करें।
Image credits: insta
Hindi
शोल्डर लैंस ब्लाउज
ब्लैक लहंगे के ऑफ शोल्डर ब्लाउज में तारा सुतारिया कहर ढा रही हैं। आप वेडिंग फंक्शन के लिए इसे वियर करें। हैंगिग नेकलेस आपको फैशनेबल लुक देगा।
Image credits: insta
Hindi
ब्रॉड नेक ब्लाउज डिजाइन
जरी वर्क लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने ब्रॉड नेक ब्लाउज वियर किया है। जिसमें हैवी एंब्रॉयडरी का वर्क है आप चोकर नेकपीस के साथ इसे वियर कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
वी नेक ब्लाउज
Boho लहंगा के साथ एक्ट्रेस ने सिंपल वी नेक ब्लाउज कैरी किया है। आप ब्लैक ब्लाउज को साड़ी के साथ भी पेयर पहन सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
ऑफ शोल्डर शिमर ब्लाउज
स्ट्रेट लंहंगे के साथ एक्ट्रेस ने ऑफ शोल्डर शिमर ब्लाउज कैरी किया है। जो उन्हें फैशनिस्टा बना रहा है। आप साड़ी या स्कर्ट के साथ भी इसे स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
ब्रॉड नेक स्कीवन ब्लाउज
व्हाइट लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने ब्रॉड नेक स्कीवन ब्लाउज कैरी किया है। जो डिफरेंट लुक दे रहा है। आप चोकर नेकपीस और नॉर्मल मेकअप के साथ इसे कैरी कर सकती हैं।