धक धक करेगा पतिदेव का दिल , जब पहनेंगी माधुरी दीक्षित से 8 लहंगे

Lifestyle

धक धक करेगा पतिदेव का दिल , जब पहनेंगी माधुरी दीक्षित से 8 लहंगे

Image credits: Instagram
<p>माधुरी ने यहां गोटा पट्टी का एंब्रायडर्ड हैवी लहंगा पहना है जिसके साथ फुल स्लीव्स शिमर ब्लाउज का कंबीनेशन है । मिनिमल मेकअप और खुले बाल से माधुरी ने लुक कंप्लीट किया है।</p>

एंब्रायडर्ड गोटा पट्टी लहंगा

माधुरी ने यहां गोटा पट्टी का एंब्रायडर्ड हैवी लहंगा पहना है जिसके साथ फुल स्लीव्स शिमर ब्लाउज का कंबीनेशन है । मिनिमल मेकअप और खुले बाल से माधुरी ने लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
<p>माधुरी ने यहां पैसले प्रिंट का लहंगा पहना है जो गर्मियों के लिए बहुत ही कंफर्टेबल है। कानों में उन्होंने ड्रॉप डेंगल इयररिंग, खुले बाल, और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।</p>

पेसले प्रिंट लहंगा

माधुरी ने यहां पैसले प्रिंट का लहंगा पहना है जो गर्मियों के लिए बहुत ही कंफर्टेबल है। कानों में उन्होंने ड्रॉप डेंगल इयररिंग, खुले बाल, और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
<p>फ्लोरल प्रिंट लहंगे के साथ माधुरी ने सिक्विन का भरे  काम का ब्लाउज पहना  है।  हैवी चोकर गोल्ड मेकअप और खुले बाल से लुक कंप्लीट किया है।</p>

फ्लोरल प्रिंट लहंगा

फ्लोरल प्रिंट लहंगे के साथ माधुरी ने सिक्विन का भरे  काम का ब्लाउज पहना  है।  हैवी चोकर गोल्ड मेकअप और खुले बाल से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

पर्पल लहंगा

पर्पल लहंगे पर जरी और गोटे  का काम है।  माधुरी ने मुकेश वर्क का दुपट्टा कैरी किया है.  हाफ नॉट हेयर स्टाइल, गले में चोकर से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

कॉटन कलमकारी प्रिंट लहंगा

माधुरी ने यहां कलमकारी प्रिंट का कॉटन लहंगा पहना है हैवी इयररिंग और गोल्ड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

सिल्क लहंगा

पर्पल सिल्क लहंगा पर माधुरी ने ब्लैक सिक्विन के काम की चोली पहनी है। खुले बाल, हैवी इयररिंग से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

क्रीम लहंगा

क्रीम कलर के लहंगे पर माधुरी ने सिक्विन के काम की चोली पहनी है एमेरल्ड ज्वैलरी खुले बाल और गोल्ड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है। 

Image credits: instagram

श्रृंगार पे चढ़ेगा खुमार , जब पहनेंगी आयशा खान की ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी

इस खूबसूरत IAS के सामने एक्ट्रेस भी भरती हैं पानी!कमाल हैं एथनिक लुक

चौदहवीं के चांद सा चमकेगा चेहरा,भाग्यश्री की स्किन केयर टिप्स है कमाल

साड़ी में लगेंगी क्यूट और प्यारी , जब पहनेंगी रश्मिका मंदाना सी 8 साड़ी