महाकुंभ 2025: रात और दिन में कैसा दिखता है मेला? देखिए तस्‍वीरें

Lifestyle

महाकुंभ 2025: रात और दिन में कैसा दिखता है मेला? देखिए तस्‍वीरें

Image credits: our own
<p>महाकुंभ मेला क्षेत्र दूधिया रोशनी से नहाया हुआ है। ड्रोन कैमरों से ली गई तस्‍वीरों में मेला क्षेत्र का अलौकिक नजारा।</p>

दू‍धिया रोशनी से नहाया कुंभ क्षेत्र

महाकुंभ मेला क्षेत्र दूधिया रोशनी से नहाया हुआ है। ड्रोन कैमरों से ली गई तस्‍वीरों में मेला क्षेत्र का अलौकिक नजारा।

Image credits: our own
<p>कुंभ क्षेत्र मेंं पुल से लेकर नदियां तक जगमगा रही हैं, मानो तारे-सितारे जमीं पर उतर आए हों।</p>

पुल से लेकर नदी तक जगमगा रहें

कुंभ क्षेत्र मेंं पुल से लेकर नदियां तक जगमगा रही हैं, मानो तारे-सितारे जमीं पर उतर आए हों।

Image credits: our own
<p>महाकुंभ में मेला क्षेत्र का वैभव रात के समय भी स्‍पष्‍ट दिख रहा है।  </p>

रात में भी स्‍पष्‍ट दिख रहा कुंभ का वैभव

महाकुंभ में मेला क्षेत्र का वैभव रात के समय भी स्‍पष्‍ट दिख रहा है।  

Image credits: our own

अमृत स्नान का दृश्य

अमृत स्नान के समय भारी संख्‍या में लोगों ने स्‍नान किया, जो महाकुंभ को दुनिया का सबसे बडा धार्मिक मेला बनाता है।  

Image credits: Our own

अद्भुत नजारा

संगम का अद्भुत नजारा दिल को मोह लेने वाला है। यदि आप महाकुंभ के मौके पर प्रयागराज नहीं गए हैं तो इन तस्‍वीरों के जरिए कुंभ की आध्‍यात्मिकता महसूस कर सकते हैं।  

Image credits: Social Media

पांटून पुल

तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए नदी पर पांटून पुल बनाए गए हैं।   

Image credits: Social Media

हृदय रोग से डायबिटीज तक: 30 मिनट वॉक के फायदे

बस 1 चम्मच लें और सर्दियों में बीमारियों को कहें अलविदा

महिलाओं में हार्ट अटैक: जानें अनदेखे लक्षण जो खतरनाक हो सकते हैं

महाकुंभ 2025: नागा साधुओं की अद्भुत तस्वीरें देख, दिल हो जाएगा बाग-बाग