Mahashivratri 2024 में लगेंगी खास,पहनें डिजाइनर साड़ियां
Hindi

Mahashivratri 2024 में लगेंगी खास,पहनें डिजाइनर साड़ियां

पिंक गोटा साड़ी
Hindi

पिंक गोटा साड़ी

महाशिवरात्रि पर आप पिंक कलर की साड़ी पहन सकती हैं। ये ब्राइट होने के साथ सुंदर लगता है। आप पिंक गोटा साड़ी को वी नेक या स्लीवलेस ब्लाउज संग पेयर गजब लग सकती हैं।

Image credits: social media
ऑर्गेंजा  साड़ी
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी

ऑर्गेंजा  साड़ी समर कलेक्शन के लिए परफेक्ट है। आप गर्मी से बचने और स्टाइलिश दिखने के लिए इसे कंट्रास्ट ब्लाउज और मिनिमल ज्वेलरी संग वियर करें। मेकअप मिनिमल रखें। 

Image credits: social media
सीक्वेंस एंबेलिश्ड साड़ी
Hindi

सीक्वेंस एंबेलिश्ड साड़ी

सीक्वेंस एंबेलिश्ड साड़ी पूजा-पाठ के लिए बेस्ट रहती है। आप मैचिंग ब्लाउज-ऑक्सीडेंट ज्वेलरी और बेस न्यूड मेकअप के साथ इसे टीमअप कर सकती हैं। मेकअप जितना लाइट होगा साड़ी उतनी खिलेगी।

Image credits: social media
Hindi

बंधनी साड़ी

न्यूली मैरिड है और ससुराल में पहली शिवरात्रि है तो रेड बंधनी साड़ी पहन सकती हैं। ये ज्यादा हैवी भी नहीं होती है और गजब का लुक देती है। मिनिमल मेकअप संग आप इसे वियर कर सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

प्रिंटेड साड़ी

सेलेब फैशन पसंद है तो वॉर्डरोब में प्रिंटेड साड़ी जरूर शामिल करें। जिसे आप महाशिवारात्रि पर पहन सकती हैं। मार्केट में प्रिंटेड साड़ी 500-1000 के अंदर मिल जाएगी। 

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल सिफॉन साड़ी

महाशिवरात्रि पर अलग दिखना है तो फ्लोरल सिफॉन साड़ी ट्राई करें। ये यूनिक दिखने के साथ स्टाइलिश लगती है। आप स्लीवलेस या ब्रालेट ब्लाउज संग इसे वियर कर गजब का लुक पा सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

जॉर्जट साड़ी

व्हाइट गोटा जॉर्जट साड़ी भी महाशिवरात्रि पर पहन सकती हैं। मैरिड वुमन पर ऐसी साड़ियां ज्यादा अच्छी लगती हैं। लाइट मेकअप और सिल्वर ज्वेलरी के साथ साड़ी टीमअप करें। 

Image credits: social media

अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में राजस्थान की बेटी को न्यौता

2500 डिश,12 तरह के मील,जानें Anant Ambani का प्री वेडिंग मेन्यू

Statue of Liberty से लंबा दुनिया का सबसे ऊंचा पेड़,जानें खासियत

सौतन को आते थे Divya Bharti के सपने! कहती...