Lifestyle
महाशिवरात्रि पर आप पिंक कलर की साड़ी पहन सकती हैं। ये ब्राइट होने के साथ सुंदर लगता है। आप पिंक गोटा साड़ी को वी नेक या स्लीवलेस ब्लाउज संग पेयर गजब लग सकती हैं।
ऑर्गेंजा साड़ी समर कलेक्शन के लिए परफेक्ट है। आप गर्मी से बचने और स्टाइलिश दिखने के लिए इसे कंट्रास्ट ब्लाउज और मिनिमल ज्वेलरी संग वियर करें। मेकअप मिनिमल रखें।
सीक्वेंस एंबेलिश्ड साड़ी पूजा-पाठ के लिए बेस्ट रहती है। आप मैचिंग ब्लाउज-ऑक्सीडेंट ज्वेलरी और बेस न्यूड मेकअप के साथ इसे टीमअप कर सकती हैं। मेकअप जितना लाइट होगा साड़ी उतनी खिलेगी।
न्यूली मैरिड है और ससुराल में पहली शिवरात्रि है तो रेड बंधनी साड़ी पहन सकती हैं। ये ज्यादा हैवी भी नहीं होती है और गजब का लुक देती है। मिनिमल मेकअप संग आप इसे वियर कर सकती हैं।
सेलेब फैशन पसंद है तो वॉर्डरोब में प्रिंटेड साड़ी जरूर शामिल करें। जिसे आप महाशिवारात्रि पर पहन सकती हैं। मार्केट में प्रिंटेड साड़ी 500-1000 के अंदर मिल जाएगी।
महाशिवरात्रि पर अलग दिखना है तो फ्लोरल सिफॉन साड़ी ट्राई करें। ये यूनिक दिखने के साथ स्टाइलिश लगती है। आप स्लीवलेस या ब्रालेट ब्लाउज संग इसे वियर कर गजब का लुक पा सकती हैं।
व्हाइट गोटा जॉर्जट साड़ी भी महाशिवरात्रि पर पहन सकती हैं। मैरिड वुमन पर ऐसी साड़ियां ज्यादा अच्छी लगती हैं। लाइट मेकअप और सिल्वर ज्वेलरी के साथ साड़ी टीमअप करें।