Hindi

कॉटन साड़ी में लगेंगी हीरोइन, कैरी करें Mahua Moitra के लुक

Hindi

जॉर्जट साड़ी

बेबी पिंक जॉर्जट साड़ी में महुआ मोइत्रा खिल रही हैं। ऐसी साड़ियां 1000 के अंदर आपको आराम सेे मिल जाएंगी। आप नो ज्वेलरी लुक के साथ अटायर को टचअप दें। 

Image credits: Getty
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

इन दिनो फ्लोरल प्रिंट साड़ी ट्रेंड में हैं। आप महुआ मोइत्रा की तरह फ्लोरल प्रिंट साड़ी को डीपनेक ब्लाउज के साथ पेयर करें। ये दिखने में एलीगेंट लगती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

ग्रे साड़ी

ग्रे कॉटन साड़ी में महुआ मोइत्रा का लुक देखते बन रहा है। आप भी ऑफिस के लिए ऐसा लुक चुनें। साड़ी लाइट हैं तो पिंक लिपस्टिक और लाइटवेट इयरिंग्स पहनें। 

Image credits: Getty
Hindi

कॉटन साड़ी

रेड कॉटन साड़ी हैवी लुक देने के साथ ग्लैमरस बनाती है। आप भी ऑफिस में महुआ मोइत्रा की तरह रेड कॉटन साड़ी पहनें। न्यूड लिपस्टिक और पर्ल इयररिंग्स लुक को कंप्लीट करेंगे। 

Image credits: Getty
Hindi

सूती साड़ी

आप महुआ मोइत्रा की तरह सूती साड़ी को हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ पेयर गजब का लुक पा सकती हैं। साड़ी संग ऑक्सीडेंट ज्वेलरी खिलेगी। 

Image credits: Getty
Hindi

प्योर कॉटन साड़ी

प्योर कॉटन साड़ी का कोई तोड़ नहीं। ऑफिस के लिए ये साड़ी बेस्ट है। आप पर्ल ज्वेलरी के साथ इस साड़ी को वियर कर सकती हैं। मार्केट में बजट के हिसाब इस साड़ी की डिजाइन मिल जाएगी। 

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक साड़ी

आप पूर्व सांसद की तरह कॉटन सिल्क साड़ी ऑफिश पहनकर जा सकती है। ये दिखने में फ्यूजन लुक देती हैं। आप नो ज्वेलरी के साथ साड़ी को टाइअप करें। 

Image credits: Instagram
Hindi

मिडी ड्रेस

आप महुआ मोइत्रा की तरह मिडी ड्रेस भी पहन सकती हैं। ये आपक मॉर्डन लुक के साथ अट्रेक्टिव बनाती हैं। 

Image credits: Pinterest

सांस भी पूछेगी दाम, जब ससुराल में पहनेंगी Deepika Padukone के सूट

New Year पार्टी में लगेंगी ग्लैमरस,पहनें Garima Chaurasia के आउटफिट

New Year Celebration बनेगा यादगार,करें इन 10 देशों की सैर

सिंपल साड़ी भी लगेगी हजारी, पहनें 10 बैकलेस ब्लाउज डिजाइन