Lifestyle

सिंपल साड़ी भी लगेगी हजारी, पहनें 10 बैकलेस ब्लाउज डिजाइन

Image credits: our own

नूडल शेप फ्लावर डिजाइन ब्लाउज

सिंपल की जगह कुछ अलग ट्राई करना है तो नूडल शेप स्लीव्स को फ्लावर बैक डिजाइन के साथ पहनें। आप इसे लहंगे और साड़ी दोनों के साथ वियर कर सकती हैं। 

Image credits: insta-vastragyaan

टर्टल नेक ब्लाउज डिजाइन

आप टर्टल ब्लाउज डिजाइन को भी बैकलेस ब्लाउज के लिए ऑप्शन बना सकती हैं। ये दिखने में अटायर को फ्यूजन लुक देते हैं। 

Image credits: insta-vastragyaan

स्क्वायर कट ब्लाउज डिजाइन

स्क्वायर कट ब्लाउज डिजाइन हैवी साड़ी के लिए परफेक्ट है। अगर आपके घर में शादी है तो इस तरह का डिजाइन सिलवाएं। आप स्क्वायर कट में लंबी लेस या फिर मोती भी लगवा सकती हैं। 

Image credits: insta-vastragyaan

पर्ल डिजाइन बैकलेस ब्लाउज

आप स्लीवलेस बैकलेस डिजाइन में दो राउंड शेप पर्ल डिजाइन लगवा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज सिफॉन और प्रिंटेड साड़ी के साथ अच्छे लगते हैं। 

Image credits: insta-vastragyaan

लेयर्ड ब्लाउज डिजाइन

स्लीवलेस बैकलैस डिजाइन को डिफरेंट लुक देने के लिए आप बैक में मोती या फिर पतली लेस की झालर से लेयर्ड ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये देखने में सुंदर लगते हैं। 

Image credits: insta-vastragyaan

स्क्वायर डीप डिजाइन

दिनों स्क्वायर डीप बैकलेस ब्लाउज ट्रेंड में है। आप स्क्वायर कट में नीचे डोरी और अप में लटकन लगवा सकती हैं। अगर स्लीवलेस चाहती हैं तो डोरी की जगह हुक लगवाएं। 

Image credits: insta-vastragyaan

ऑफ शोल्डर बैकलेस ब्लाउज

अगर आप कुछ बैक में रिवीलिंग डिजाइन चाहती हैं त ऐसी डिजाइन सिलवा सकती हैं। जिक-जिकै फॉम में डोरी और हैवी लटकन साड़ी मे चार चांद लगाएगा। ब्लाउज हैवी है तो साड़ी सिंपल पहनें। 

Image credits: our own

नोट ब्लाउज डिजाइन

साड़ी के साथ नोट ब्लाउज डिजाइन खूबसूरत लगते हैं। ये डिफरेंट लुक देने के लिए परफेक्ट है। आप बैक के लिए इस तरह की डिजाइन को ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: our own

जया किशोरी से लेकर देवी चित्रलेखा तक,ये हैं 5 फेमस महिला कथावाचक

सर्दियों में खोवे से तैयार करें तिल के लड्डू,सेहत के साथ स्वाद भरपूर

Year Ender: 2023 में इन बॉलीवुड सेलेब्स ने रचाई शादी

देवर की शादी में लगेंगी पटाखा, पहनें Khushi Kapoor के आउटफिट