New Year पार्टी में लगेंगी ग्लैमरस,पहनें Garima Chaurasia के आउटफिट

Lifestyle

New Year पार्टी में लगेंगी ग्लैमरस,पहनें Garima Chaurasia के आउटफिट

Image credits: insta
<p>पर्पल ऑफ शोल्डर ड्रेस में एक्ट्रेस गरिमा चौरसिया कमाल लग रही हैं। उन्होंने सिल्वर इयररिंग्स संग लुक कंप्लीट किया है। आप भी न्यू ईयर पार्टी के लिए ऐसी ड्रेस को ऑप्शन बना सकती हैं। </p>

वेलवेट ड्रेस

पर्पल ऑफ शोल्डर ड्रेस में एक्ट्रेस गरिमा चौरसिया कमाल लग रही हैं। उन्होंने सिल्वर इयररिंग्स संग लुक कंप्लीट किया है। आप भी न्यू ईयर पार्टी के लिए ऐसी ड्रेस को ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: insta
<p>न्यू सेलिब्रेशन में ठंड भी गजब की होगी। आप गरिमा की तरह स्वीटशर्ट को मैचिग स्कर्ट और कोर्ट के साथ पेयर कर ग्लैम लुक पा सकती हैं। वहीं फुटवियर के लॉन्ग बूट्स बेस्ट रहेंगे। </p>

डिजाइनर स्कर्ट विद जैकेट

न्यू सेलिब्रेशन में ठंड भी गजब की होगी। आप गरिमा की तरह स्वीटशर्ट को मैचिग स्कर्ट और कोर्ट के साथ पेयर कर ग्लैम लुक पा सकती हैं। वहीं फुटवियर के लॉन्ग बूट्स बेस्ट रहेंगे। 

Image credits: insta
<p>इन दिनों प्रिंटेड ड्रेस का ट्रेंड हैं। आप गरिमा की तरह शॉर्ट प्रिंट ड्रेस को वॉच मैचिंग हील्स के साथ पेयर करें। मेकअप के लिए न्यूड लुक चनें। आप चाहें तो कोर्ट भी कैरी कर सकती हैं। </p>

प्रिंटेड ड्रेस

इन दिनों प्रिंटेड ड्रेस का ट्रेंड हैं। आप गरिमा की तरह शॉर्ट प्रिंट ड्रेस को वॉच मैचिंग हील्स के साथ पेयर करें। मेकअप के लिए न्यूड लुक चनें। आप चाहें तो कोर्ट भी कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: insta

क्रॉप टॉप विद स्कर्ट

न्यू ईयर पार्टी के लिए शोल्डर लेस क्रॉप टॉप और स्कर्ट पहनें। एक्ट्रेस ने ज्वेलरी के लिए केवल ब्रेसलेट पहना है। आप इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta

लेदर ड्रेस

आजकल लेदर ड्रेस का क्रेज हैं। गरिमा की तरह आप भी लेदर ड्रेस पहन सकती हैं। मेकअप जितना मीनिमल रहेगा लुक उतना खिलेगा। 

Image credits: insta

क्रॉप टाप विद थाई स्लिट स्कर्ट

गरिमा ने क्रॉप टॉप को ग्रे थाई स्लिट स्कर्ट के साथ पेयर किया है। अगर आप थाई स्लिट स्कर्ट पहनने में कंफर्टेंबल हैं तो ये लुक ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: insta

फ्लोरल ड्रेस

वन साइडेड फ्लोरल फ्यूजन लुक देती हैं। आप पार्टी के लिए इस ड्रेस को ऑप्शन बना सकती हैं। खास बात ये है की ये ड्रेस बजट में मिल जाती हैं। 

Image credits: insta

स्ट्रेट स्कर्ट विद वन शोल्ड टॉप

फिगर फ्लॉन्ट करना है तो स्ट्रेट स्कर्ट से बढ़िया कुछ नहीं। आप ग्रे स्कर्ट को कंट्रास्ट कलर टॉप के साथ वियर करें। फुटवियर के लिए पेंसिल हील्स,बूट्स को ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: insta

New Year Celebration बनेगा यादगार,करें इन 10 देशों की सैर

सिंपल साड़ी भी लगेगी हजारी, पहनें 10 बैकलेस ब्लाउज डिजाइन

जया किशोरी से लेकर देवी चित्रलेखा तक,ये हैं 5 फेमस महिला कथावाचक

सर्दियों में खोवे से तैयार करें तिल के लड्डू,सेहत के साथ स्वाद भरपूर