पर्पल ऑफ शोल्डर ड्रेस में एक्ट्रेस गरिमा चौरसिया कमाल लग रही हैं। उन्होंने सिल्वर इयररिंग्स संग लुक कंप्लीट किया है। आप भी न्यू ईयर पार्टी के लिए ऐसी ड्रेस को ऑप्शन बना सकती हैं।
न्यू सेलिब्रेशन में ठंड भी गजब की होगी। आप गरिमा की तरह स्वीटशर्ट को मैचिग स्कर्ट और कोर्ट के साथ पेयर कर ग्लैम लुक पा सकती हैं। वहीं फुटवियर के लॉन्ग बूट्स बेस्ट रहेंगे।
इन दिनों प्रिंटेड ड्रेस का ट्रेंड हैं। आप गरिमा की तरह शॉर्ट प्रिंट ड्रेस को वॉच मैचिंग हील्स के साथ पेयर करें। मेकअप के लिए न्यूड लुक चनें। आप चाहें तो कोर्ट भी कैरी कर सकती हैं।
न्यू ईयर पार्टी के लिए शोल्डर लेस क्रॉप टॉप और स्कर्ट पहनें। एक्ट्रेस ने ज्वेलरी के लिए केवल ब्रेसलेट पहना है। आप इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।
आजकल लेदर ड्रेस का क्रेज हैं। गरिमा की तरह आप भी लेदर ड्रेस पहन सकती हैं। मेकअप जितना मीनिमल रहेगा लुक उतना खिलेगा।
गरिमा ने क्रॉप टॉप को ग्रे थाई स्लिट स्कर्ट के साथ पेयर किया है। अगर आप थाई स्लिट स्कर्ट पहनने में कंफर्टेंबल हैं तो ये लुक ट्राई कर सकती हैं।
वन साइडेड फ्लोरल फ्यूजन लुक देती हैं। आप पार्टी के लिए इस ड्रेस को ऑप्शन बना सकती हैं। खास बात ये है की ये ड्रेस बजट में मिल जाती हैं।
फिगर फ्लॉन्ट करना है तो स्ट्रेट स्कर्ट से बढ़िया कुछ नहीं। आप ग्रे स्कर्ट को कंट्रास्ट कलर टॉप के साथ वियर करें। फुटवियर के लिए पेंसिल हील्स,बूट्स को ऑप्शन बना सकती हैं।