Lifestyle

66 स्टोर,लग्जरी इंटीरियर, ऐसा है मुकेश अंबानी का मॉल Jio World Plaza

Image credits: insta

देश की सबसे बड़े लग्जरी मॉल The Jio Plaza का शुभारंभ हो गया है।

Image credits: insta

Jio Plaza मुंबई के बांद्रा में कुर्ला कॉम्पलेक्स में स्थित है।

Image credits: insta

ये 7,50,000 वर्गफुट में फैला है,1 दिन में पूरा मॉल घूमना आसान नहीं है।

Image credits: insta

Jio Plaza को लग्जीरियस और स्पेशल डिजाइन के साथ तैयार किया गया है।

Image credits: insta

इस मॉल में लोगों को कई लग्जीरियस ग्लोबल ब्रांड देखने को मिलेंगे।

Image credits: insta

Mall में 66 से ज्यादा स्टोर्स हैं, जिनमें ग्लोबल ब्रांड भी शामिल हैं।

Image credits: insta

Jio World Plaza टॉप क्लास इंटीरियर से लैस है।

Image credits: insta

मॉल में 10 से ज्यादा फूडकोड और फिल्म थियेटर बनाए गए हैं।

Image credits: insta

भाई लगाएगा काला टीका, Bhai Dooj पर पहनें सपना चौधरी जैसी 8 साड़ियां

Moon Rise Time Rajasthan: जयपुर समेत इन शहरों में चांद निकलने का टाइम

Karwa Chauth Moon Rise: लखनऊ समेत UP के इन शहरों में कब निकलेगा चांद?

इस मुहूर्त में करें Karwa Chauth पूजन, जानें कब होगा चांद का दीदार ?