Lifestyle

दिवाली में लगेंगी पटाखा, जब पहनेंगी Malaika Arora जैसे लहंगे

Image credits: our own

शिमर लहंगा

मलाइका ने शिमर लहंगे के साथ गले में चोकर पहना हुआ है, इस लुक को आप स्टाइल करके एक दम  पटोला लगेंगी।  

Image credits: our own

नेवी ब्लू फ्लेयर्ड लहंगा

नेवी ब्लू फ्लेयर्ड लहंगे की की एम्ब्रॉइडर्ड है। इस ऑउटफिट में आप का लुक डिसेंट लगेगा। 

Image credits: our own

पिंक एम्ब्रॉइडर्ड लहंगा

न्यूली मैरिड लड़कियां इस लहंगे को पहन कर शानदार लगेंगी। इस लहंगे में ब्राइडल लुक आएगा। 

Image credits: our own

लेयर्ड लहंगा

मलाइका ने कॉम्बिनेशन लेयर्ड लहंगा पहना है। आप इस लहंगे को डिफरेंट कलर की चोली के साथ भी पेअर कर  सकती हैं। 

Image credits: our own

व्हाइट लहंगा

चिकन का वाइट लहंगा थोड़ा महंगा होता है लेकिन इसका लुक बहुत एलेगेंट होता है 

 

Image credits: our own

ऑरेंज सिल्क लहंगा

ऑरेंज कलर त्यौहार के लिए एक डीएम परफेक्ट होता हो , इसे पहन कर  महफ़िल में सिर्फ आप नज़र आएंगी 

Image credits: our own

ग्रीन नेट लहंगा

इस लहंगे को रिक्रिएट करा कर आप अगर पहनती है तो फेस्टिवल में सब आपसे डिज़ाइनर का नाम ज़रूर पूछेंगे। 

Image credits: our own

करवाचौथ से पहले चाहिए बेदाग चेहरा,पढ़ें सारा तेंदुलकर का ब्यूटी सीक्रेट

Dussehra 2023: इन 5 जगहों पर रावण की मौत का नहीं मनाया जाता जश्न

फेस्टिव सीजन में Jio यूजर्स की बल्ले-बल्ले,1रुपए में पाएं Amazon Prime

करवाचौथ पर हाथों पर सजाएं पिया के नाम की 10 डिजाइनर मेहंदी डिजाइन