Hindi

दिवाली में लगेंगी पटाखा, जब पहनेंगी Malaika Arora जैसे लहंगे

Hindi

शिमर लहंगा

मलाइका ने शिमर लहंगे के साथ गले में चोकर पहना हुआ है, इस लुक को आप स्टाइल करके एक दम  पटोला लगेंगी।  

Image credits: our own
Hindi

नेवी ब्लू फ्लेयर्ड लहंगा

नेवी ब्लू फ्लेयर्ड लहंगे की की एम्ब्रॉइडर्ड है। इस ऑउटफिट में आप का लुक डिसेंट लगेगा। 

Image credits: our own
Hindi

पिंक एम्ब्रॉइडर्ड लहंगा

न्यूली मैरिड लड़कियां इस लहंगे को पहन कर शानदार लगेंगी। इस लहंगे में ब्राइडल लुक आएगा। 

Image credits: our own
Hindi

लेयर्ड लहंगा

मलाइका ने कॉम्बिनेशन लेयर्ड लहंगा पहना है। आप इस लहंगे को डिफरेंट कलर की चोली के साथ भी पेअर कर  सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

व्हाइट लहंगा

चिकन का वाइट लहंगा थोड़ा महंगा होता है लेकिन इसका लुक बहुत एलेगेंट होता है 

 

Image credits: our own
Hindi

ऑरेंज सिल्क लहंगा

ऑरेंज कलर त्यौहार के लिए एक डीएम परफेक्ट होता हो , इसे पहन कर  महफ़िल में सिर्फ आप नज़र आएंगी 

Image credits: our own
Hindi

ग्रीन नेट लहंगा

इस लहंगे को रिक्रिएट करा कर आप अगर पहनती है तो फेस्टिवल में सब आपसे डिज़ाइनर का नाम ज़रूर पूछेंगे। 

Image credits: our own

करवाचौथ से पहले चाहिए बेदाग चेहरा,पढ़ें सारा तेंदुलकर का ब्यूटी सीक्रेट

Dussehra 2023: इन 5 जगहों पर रावण की मौत का नहीं मनाया जाता जश्न

फेस्टिव सीजन में Jio यूजर्स की बल्ले-बल्ले,1रुपए में पाएं Amazon Prime

करवाचौथ पर हाथों पर सजाएं पिया के नाम की 10 डिजाइनर मेहंदी डिजाइन