लगेंगी Queen जब सर्दियों में पहनेंगी, कंगना रनौत के विंटर आउटफिट्स
lifestyle Dec 03 2023
Author: rohan salodkar Image Credits:our own
Hindi
ग्रे आऊटफिट
कंगना ने ग्रे कलर का ब्लेजर और पैंट पहना हुआ है। खुले बालों में उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है। सर्दियों में इस लुक में आप स्टाइलिश लगेंगी
Image credits: our own
Hindi
ब्लैक आउटफिट
ब्लैक कोट पेंट के साथ कंगना ने क्रीम कलर की हाई नेक पेयर किया है । बालों को खुला रखा है। सर्दियों में वैसे भी खुले बाल सुंदर लगते हैं।
Image credits: our own
Hindi
स्काई ब्लू आउटफिट
इस आउटफिट में कंगन एकदम कूल लग रही है। आप अगर कैजुअल दिखना चाहती हैं तो यह आउटफिट एकदम परफेक्ट है विंटर्स के लिए।।
Image credits: our own
Hindi
मल्टी कलर मैक्सी ड्रेस
कंगना ने मल्टी कलर की मैक्सी ड्रेस के साथ मस्टर्ड कलर का बूट पहना है। हाथों में उन्होंने ओवरकोट लिया है और बालों की पानी बनाई है, ब्लैक गॉगल में वह कहर ढा रही है।
Image credits: our own
Hindi
व्हाइट आउटफिट
व्हाइट जींस के साथ कंगना ने व्हाइट नेट का टॉप पहना है हाथों में उन्होंने ओवरकोट लिया है। स्ट्रेट बाल उनके लुक को एलिगेंट बना रहे हैं।
Image credits: our own
Hindi
ग्रे प्रिंटेड आउटफिट
कंगना ने मल्टी कलर का प्रिंटेड और ओवरकोट पहना है। इस लोक को अगर आप भी क्रिएट करती हैं तो आप बहुत कूल लगेंगी।