लगेंगी Queen जब सर्दियों में पहनेंगी, कंगना रनौत के विंटर आउटफिट्स
Hindi

लगेंगी Queen जब सर्दियों में पहनेंगी, कंगना रनौत के विंटर आउटफिट्स

ग्रे आऊटफिट
Hindi

ग्रे आऊटफिट

कंगना ने ग्रे कलर का ब्लेजर और पैंट पहना हुआ है। खुले बालों में उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है। सर्दियों में इस लुक में आप स्टाइलिश लगेंगी 

 


 

Image credits: our own
ब्लैक आउटफिट
Hindi

ब्लैक आउटफिट

ब्लैक कोट पेंट के साथ कंगना ने क्रीम कलर की हाई नेक पेयर किया है । बालों को खुला रखा है। सर्दियों में वैसे भी खुले बाल सुंदर लगते हैं।

 

 

 

Image credits: our own
स्काई ब्लू आउटफिट
Hindi

स्काई ब्लू आउटफिट

इस आउटफिट में कंगन एकदम कूल लग रही है। आप अगर कैजुअल दिखना चाहती हैं तो यह आउटफिट एकदम परफेक्ट है विंटर्स के लिए।।

 

Image credits: our own
Hindi

मल्टी कलर मैक्सी ड्रेस

कंगना ने मल्टी कलर की मैक्सी ड्रेस के साथ मस्टर्ड कलर का बूट पहना है। हाथों में उन्होंने ओवरकोट लिया है और बालों की पानी बनाई है, ब्लैक गॉगल में वह कहर ढा रही है।

 

Image credits: our own
Hindi

व्हाइट आउटफिट

व्हाइट जींस के साथ कंगना ने व्हाइट नेट का टॉप पहना है हाथों में उन्होंने ओवरकोट लिया है।  स्ट्रेट बाल उनके लुक को एलिगेंट बना रहे हैं।

 

Image credits: our own
Hindi

ग्रे प्रिंटेड आउटफिट

कंगना ने मल्टी कलर का प्रिंटेड  और ओवरकोट पहना है। इस लोक को अगर आप भी क्रिएट करती हैं तो आप बहुत कूल लगेंगी।

Image credits: our own

आम आदमी से शादी, BJP से लड़ीं चुनाव, कौन हैं ये खूबसूरत राजकुमारी ?

'गोल्डन गर्ल' बनी ईशा अंबानी, पहनीं इतनी महंगी ड्रेस

सिंपल साड़ी भी लगेगी रॉयल,जब पहनेंगी Kangana Ranaut के 10 ब्लाउज

21 साल की मोहब्बत में 3 बार हुआ शाहिद कपूर की मां का तलाक