नवंबर में जन्नत से कम नहीं ये 10 जगह, एक बार जरूर करें दीदार
Hindi

नवंबर में जन्नत से कम नहीं ये 10 जगह, एक बार जरूर करें दीदार

Alleppey, Kerala
Hindi

Alleppey, Kerala

केरल स्थित अलेप्पी में बैकवॉटर ट्रिप, बोटनाइट और वादियों का मजा उठा सकते हैं। ये केरल का फेमस डेस्टिनेशन हैं। नवंबर में हल्की ठंड के अल्लेपी का लुत्फ उठाने लाखों पर्यटक आते हैं। 

Image credits: our own
Varanasi
Hindi

Varanasi

नदी का किनारा और आधात्म पसंद है तो वाराणसी की ट्रिप प्लान करें। नंवबर में सुबह की गुलाबी ठंड, गंगा घाट का किनारा और महादेव के जयकारे आपकी ट्रिप को खास बनाएंगे। 

Image credits: our own
Pushkar Rajasthan
Hindi

Pushkar Rajasthan

राजस्थान में स्थित पुष्कर रंग-बिरंगे कल्चर के लिए फेमस है। यहां पर भारत का इकलौता ब्रह्मा जी का मंदिर स्थित है। नवंबर में पुष्कर देखने के लिए लाखं सैलानी आते हैं। 

Image credits: our own
Hindi

Ujjain

महादेवी की नगरी उज्जैन में आप महादेव के दर्शन के साथ कुंभ मेला भी मजा उठा सकते हैं। यहां पर झीलों और अधायत्म का समागम देखने को मिलता है। 

Image credits: our own
Hindi

Coorg,Karnataka

नेचर लवर हैं तो नवबंर में कर्नाटका का कोर्ग जरूर जाएं। यहां दुनिया का सबसे बड़ी कॉफी की बगान और सुंदर वॉटरफाल्स हैं। आप यहां ट्रैकिंग का भी मजा उठा सकते हैं। 

Image credits: our own
Hindi

Jaisalmer Rajasthan

अगर आप हिल स्टेशन नहीं जाना चाहते तो जैसलमेर का ट्रिप प्लान करें। दिन में गर्मी तो रात में ठंडक का अहसास आपके ट्रिप में चार चांद लगाएगा। यहां आप किलों,अनोखे कल्चर को भी देख सकेंगे। 

Image credits: our own
Hindi

Manali, Himachal Pradesh

मनाली जाने का सपना हर इंसान में होता है। पहला स्नोफॉल देखना तो नवंबर में मनाली की ट्रिप दोस्तों के साथ प्लान करें। यहां पर मठों से लेकर ट्रेकिंग तक मिल जाएगी।

Image credits: our own
Hindi

Nainital, Uttarakhand

उत्तराखंड स्थित नैनीताल पॉपुलर डेस्टिनेशन हैं। नवंबर पर नैनीताल भी घूम सकते हैं। यहां की खूबसूरती देखते ही बनती है। आप नैना देवी मंदिर के साथ झील का मजा उठा सकते हैं। 

Image credits: our own
Hindi

Srinagar, Jammu and Kashmir

वादियों की खूबसूरती देखनी है तो नंवबर में आप श्रीनगर का लुत्फ उठाएं। गुलाबी ठंड और पहाड़ों का मजा आपको हसीन यादें देगा। इसलिए फैमिली या दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान कर सकते हैं। 

Image credits: our own

जल्द होने वाली है शादी? Celebs के 10 लहंगा ऑप्शन आएंगे बहुत काम

बिजनेस छोड़ आम की खेती करने लगे मुकेश अंबानी ? होती है मोटी कमाई

बिना पीए उतरेगा नशा ! हीरे से महंगी हैं दुनिया की ये 10 शराब

Karwa Chauth पर पतिदेव बरसाएंगे प्यार, Gift करें ये 7 चीजें