स्टडी: आप खुलकर बात नहीं कर पाते? जानें क्‍यों खतरे में है मेंटल हेल्थ
Hindi

स्टडी: आप खुलकर बात नहीं कर पाते? जानें क्‍यों खतरे में है मेंटल हेल्थ

बातचीत इंसानों की खास जरूरत
Hindi

बातचीत इंसानों की खास जरूरत

बातचीत इंसानों की एक खास जरूरत है। जब हम खुलकर अपने इमोशंस शेयर नहीं कर पाते, तो यह हमारे मेंटल हेल्थ पर निगेटिव असर डाल सकता है।

Image credits: Freepik
चुप्पी का संकेत
Hindi

चुप्पी का संकेत

कभी-कभी, जब प्रिय व्यक्ति हमारी खुशी या दुःख पर उस तरह से रिएक्शन नहीं देता, जिसकी हम उम्मीद करते हैं, तो यह निराश करने वाला होता है। 

Image credits: iSTOCK
स्टडी में क्या पता चला?
Hindi

स्टडी में क्या पता चला?

मैकगिल विश्वविद्यालय में हाल ही में किए गए शोध ने यह साबित किया है कि कम्युनिकेशन में बार-बार समस्याएं होने पर यह सामाजिक संज्ञान के बदलाव का संकेत हो सकती हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

सामाजिक संज्ञान क्या है?

सामाजिक संज्ञान उस मेंटल कैपेसिटी को कहते है, जिसके जरिए हम दूसरों के इमोशंस को समझते हैं। यह हमारे विश्वास का आंकलन करने में हेल्‍प करता है।

Image credits: pinterest
Hindi

सामाजिक संज्ञान को प्रभावित करते हैं ये रोग

मानसिक स्वास्थ्य विकार, जैसे डिप्रेशन और बायपोलर डिसऑर्डर, सामाजिक संज्ञान को प्रभावित कर सकते हैं, जिससे खुलकर बात करने की क्षमता कम हो जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

डेली लाइफ पर असर

हाल के अध्ययनों से पता चला है कि बायपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित लोगों में सामाजिक संज्ञान की कमी उनकी डेली रूटीन पर असर डालती है। यह सोशल लाइफ में मुश्किल खड़ी करती है।
 

Image credits: Getty
Hindi

सुधार के क्या उपाय हैं?

सामाजिक संज्ञान को सुधारने के लिए कई उपाय उपलब्ध हैं। अभ्यास के माध्यम से व्यक्ति दूसरे की भावनाओं को समझने में बेहतर बन सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

परिवार की मदद कर सकते हैं ये प्रोग्राम

संवाद को बेहतर बनाने के लिए विशेष कार्यक्रम परिवारों को मदद कर सकते हैं। खुलकर बात करने में असमर्थता मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का संकेत हो सकती है। संवाद की आदत डालें।

Image credits: social media

जानें कब और कैसे बढ़ता है यूरिक एसिड, गठिया से बचने के ईजी टिप्स

गुनगुना पानी पीने से बचें ये लोग, जानें क्यों?

हरे या लाल अंगूर, कौन आपकी सेहत के लिए सुपरफूड?

ज्यादा हरी मिर्च खाने से हो सकते हैं ये 9 नुकसान, जानें क्या-क्या