Hindi

Met Gala में बजा इंडियन सेलिब्रिटीज का डंका,आलिया से नताशा तक छाईं

Hindi

आलिया भट्टी का मेट गाला लुक

मेट गाला रेड कार्पेट पर आलिया भट्ट सब्यसाची की मोटिफ फ्लोरल वर्क साड़ी पहनकर पहुंची। जिसे बनाने में 1968 घंटे में तैयार किया गया था। एक्ट्रेस का ये लुक सभी को पसंद आ रहा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

मेट गाला 2024 में ईशा अंबानी का जलवा

मेट गाला 2024 में ईशा अंबानी के गाउन ने महफिल लूट ली। उन्होंने फ्लोरल प्रिंट गिलटरी साड़ी गाउन कैरी किया था। गाउन में फ्लावर,तितली,तितली का बारीक काम किया गया था।

Image credits: Instagram
Hindi

नताशा पूनावाला की मेटा गाला में धमाकेदार एंट्री

नताशा पूनावाला ने मेट गाला 2024 में स्ट्रेपलेस बॉडीकॉन ड्रेस वियर की। जिसमें शीर ब्लैक शिफॉन डिटेलिंग वर्क किया गया था। उनकी ड्रेस काफी ज्यादा यूनिक है। 

Image credits: instagram
Hindi

अरबपति स्नेहा रेड्डी ने पहना 83 करोड़ का गाउन

मेट गाला 2023 में सबसे ज्यादा चर्च अरबपति स्नेहा रेड्डी की हुई। जिन्होंने ईशा अंबानी से ज्यादा महंगा गाउन पहना। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंन 83 करोड़ का आउटफिट पहना था।

Image credits: insta
Hindi

Mindy Kaling का गॉर्जियस गाउन

इंडियन अमेरिकन एक्ट्रेस मिंडि कलिंग ने गौरव गुप्ता का न्यूड कॉउचर गाउन पहना। मेजेस्टिक स्क्वेयर कैप के साथ ये आउटफिट लाइमलाइट लूटने में कामयाब रहा। 

Image credits: instagram
Hindi

Ambika Mod का ऑफ शोल्डर गाउन

Met Gala 2024 में अंबिका मोड ने डेब्यू किया। उन्होंने मोनोक्रोम डिजाइन का ब्लैक-व्हाइट वर्क ऑफ शोल्डर गाउन वियर किया था। जो शानदार लग रहा था। 

 

 

Image credits: instagram
Hindi

Simone Ashley का बोल्ड अंदाज

मेट गाला में Simone Ashley का बोल्ड अंदाज देखने को मिला। जहां उन्होंने प्रबल गुरुंग की डिजाइन की गई कटआउट नेवी ब्लू ड्रेस पहनीं। इस ड्रेस में उनका कर्वी फिगर अच्छा लग रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

मोना पटेल का मेट गाला गाउन

मोना पटेल मेट गाला 2024 में "द गार्डन ऑफ टाइम" से इंसिप्रेशन लेती हुई लीफ पैटर्न का गाउन पहना था। सबसे ध्यान उनके आउटफिट के स्लीव्स में लगीं 3डी बटरफ्लाई खींच रही थीं। 

Image credits: instagram

तकिया-रजाई तो कभी बॉडीकॉन, Natasha Poonawalla के Met Gala में जलवे

Met Gala में छाई ये इंडियन अरबपति,पहना ईशा अंबानी से महंगा गाउन

10000 घंटों में फूलों तितलियों से सजाया गया Isha Ambani का साड़ी गाउन

Met Gala 2024 में Alia Bhatt ने गिराई हुस्न की बिजलियां,यहां देखें लुक