तकिया-रजाई तो कभी बॉडीकॉन, Natasha Poonawalla के Met Gala में जलवे
lifestyle May 07 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
मेट गाला 2024 में नज़र आईं नताशा पूनावाला
वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO अदार पूनावाला की वाइफ नताशा पूनावाला ने एक बार फिर मेट गाला 2024 में अपने जलवे बिखेरे।
Image credits: instagram
Hindi
स्पाइडर नेट लुक में सजीं नताशा पूनावाला
नताशा पूनावाला ने मेट गाला 2024 के लिए John Galliano की स्ट्रेपलेस बॉडीकॉन ड्रेस वियर की। स्लीपिंग ब्यूटीज़: रीवाकिंग फैशन" थीम के अकॉर्डिंग ही नताशा ने ड्रेस कैरी की।
Image credits: instagram
Hindi
नताशा पूनावाला का हेडड्रेस लगा कमाल
नताशा के रेड कारपेट लुक में स्कल्पचर्ड white ड्रेस में शीर ब्लैक शिफॉन डीटेलिंग वर्क किया गया था। नताशा ने हेडड्रेस के लिए black sheer chiffon layering पफ beret चूज किया।
Image credits: instagram
Hindi
नताशा का सोती हुई खूबसूरत लेडी वाला लुक
नताशा ने सोशल मीडिया में कुछ फोटोज एड किए हैं। ग्लिटरी ग्रे आईशेडो और ब्राइट रेड लिपिस्टिक से नताशा पूनावाला ने लुक पूरा किया।
Image credits: instagram
Hindi
रेशम रजाई के साथ दिख रहा है तकिया भी
नताशा का ये लुक देख तो रजाई और तकिया ड्रेस वाला फील आ रहा है। खैर थीम के अकॉर्डिंग उनका ये लुक एकदम परफेक्ट है।
Image credits: instagram
Hindi
बॉडीकॉन ड्रेस के साथ ब्लैक एंड व्हाइट लुक
क्रिश्चियन लॉबाउटिन की हाई प्लेटफॉर्म हील्स के साथ नताशा का ब्लैक एंड व्हाइट लुक भी वायरल हो रहा है। इस लुक में नताशा का चेहरा नहीं दिख रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
नताशा का मैचिंग व्हाइट हैंड Natasha Poonawallaबैग
नताशा के पूरे लुक में उनका हैंड बैग भी खास है। ब्लैक एंड व्हाउट पर्स नताशा की बॉडीकॉन ड्रेस से मैच कर रहा है।