Lifestyle

10000 घंटों में फूलों तितलियों से सजाया गया Isha Ambani का साड़ी गाउन

Image credits: insta

साड़ी-गाउन में ईशा अंबानी का रॉयल लुक

दुनिया के सबसे बड़े फैशन शो मेट गाला 2024 का आयोजन 6 मई को हुई। आलिया भट्ट, ईशा अंबानी सहित कई सेलिब्रिटी इस शो में नज़र आएं। ईशा अंबानी ने साड़ी-गाउन पहन जलवे बिखेरे।

Image credits: insta

तितलियों, फूलों और हैंड एम्ब्रॉयडरी से सजा साड़ी गाउन

ईशा अंबानी ने राहुल मिश्रा का डिजाइनर साड़ी-गाउन वियर किया था। 10000 घंटों में तैयार ड्रेस को तितलियों, फूलों और हैंड एम्ब्रॉयडरी से तैयार किया गया।  
 

Image credits: insta

शिल्पकारों और बुनकरों ने तैयार किया ईशा अंबानी का साड़ी गाउन

साड़ी-गाउन में दबका, नक्काशी, जरदोजी के साथ ही फ्रैंच नॉट का इस्तेमाल किया गया। ड्रेस को लोकल शिल्पकारों और बुनकरों ने तैयार किया। 
 

Image credits: insta

ईशा अंबानी का एसिमिट्रिकल बॉर्डर से सजा साड़ी-गाउन

पिछले साल ईशा अंबानी ने अमेरिकन डिजाइन Prabal Gurung का ब्लैक साड़ी-गाउन वियर किया था। स्पारकल सिल्क और एसिमिट्रिकल बॉर्डर से सजा गाउन बेहद खूबसूरत था। 

Image credits: insta

श्लोका मेहता की बहन के साथ ईशा अंबानी

Met Gala 2023 में ईशा अंबानी खूबसूरत श्लोका मेहता की बहन दिया मेहता के साथ नज़र आईं थीं।

Image credits: insta

मेट गाला में ईशा अंबानी का पर्पल गाउन

Met Gala 2019 में ईशा अंबानी ने Designer Prabal Gurung का ballgown वियर किया। इस गाउन में ईशा अंबानी किसी राजकुमारी से कम नज़र नहीं आ रही थीं। 

Image credits: insta

ईशा अंबानी का नेट मेट गाला गाउन

Met Gala 2017 में ईशा अंबानी ने क्रिश्चयन डायर का पर्ल डिजाइनर खूबसूरत गाउन वियर किया था। 

Image credits: insta

Met Gala 2024 में Alia Bhatt ने गिराई हुस्न की बिजलियां,यहां देखें लुक

दो बच्चों की मां भी लगेगी Teenager, फॉलो करें Shweta Tiwari की Diet

ललचाई नज़रों से देखेगी ननद, जब पहनेंगी Alia Bhatt के झुमके

झाड़ी के नाम पर बसा था मसूरी हिल स्टेशन, नहीं भूल पाएंगे ये 5 स्थान