Hindi

30 की उम्र में आएगा 20 वाला नूर, जब पहनेंगी Mira Rajput की ड्रेस

Hindi

रेड साड़ी

मैरिड वुमन पर रेड साड़ी जंचती है। मीरा ने गोल्डन बॉर्डर वाली रेड साड़ी को हैवी जरदोजी वर्क ब्लाउज संग पेयर किया है। उन्होंने गोल्डन बैग और हैवी इयररिंग्स संग लुक पूरा किया। 

Image credits: insta
Hindi

हाई वेस्ट खादी लहंगा

मीरा हाई वेस्ट खादी लहंगे में अप्सरा लग रही हैं। उन्होंने ब्रालेट ब्लाउज पहना है। आप भी मल्टीकलर लंहगे को ऑप्शन बना सकती हैं। आप कंट्रास्ट में दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी लहंगा

ब्लैक हैवी एंब्रॉयडरी थाई स्लिट लहंगे में मीरा हीरोइन से कम नहीं लग रहीं। उन्होंने हैवी ब्लाउज संग लहंगा पेयर किया है। अगर रिवीलिंग क्लोथ पसंद करती हैं तो इसे ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

यलो लहंगा

न्यूली ब्राइड्स पर मीरा का घेरदार यलो लहंगा भी खूब जंचेगा। आप मीरा की तरह मल्टीकलर ब्रालेट ब्लाउज के साथ ऐसा लहंगा पहनें। आप इसके साथ फुल स्लीव ब्लाउज भी पहन  सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

रेड शरारा सेट

अगर आप नई शादी हुई है मीरा का रेड शरारा सेट ट्राई करें। रीगल कलीदार कुर्ती गॉर्जियस लुक दे रही है। उन्होंने हैवी ज्वेलरी और कर्ल हेयर के साथ लुक कंप्लीट किया है। 

Image credits: insta
Hindi

रॉयल सूट

व्हाइट एंब्रॉयडरी सूट मीरा रॉयल लुक दे रही है। उन्होंने एंकल लेंथ पैंट, गला बंदा कुर्ती के साथ हैवी दुपट्टा कैरी किया है। आप भी इस तरह का लुक फंक्शन और कैजुअल तौर पर कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

रफल साड़ी

यंग हो या मेरिड रफल साड़ी सब पर जंचती है। आप डिफरेंट लुक के लए रफली साड़ी को स्लीवलेस कुर्ती स्टाइल ब्लाउज के साथ वियर करें। ये स्टाइलिश लुक देने के साथ आपको सबसे अलग बनाएंगी। 

Image credits: insta
Hindi

चिकनकरी पैंट-कुर्ती

मीरा चिकनकरी यलो पैंट-कुर्ती में शानदार लग रही हैं। उन्होंने मैचिंग स्लंग बैग और हाई हील्स के साथ पूरा किया। शादी के बाद आप भी ये आउटफिट पहनकर ग्लैम लुक पा सकती हैं। 

Image credits: insta

महफिल में दिखेगी केवल आपकी अदा,वॉर्डरोब में शामिल करें ये 10 ब्लाउज

पति की 'बक बक' से मिलेगी छुट्टी! रेडी टू वियर साड़ी में झट से हों तैयार

सहेली की शादी में लगेंगी पटाखा, कॉपी करें बेहद की Maya के आउटफिट

Year Ender 2023: TV से बॉलीवुड तक इन सेलेब्स ने दुनिया को कहा अलविदा