Hindi

हीरोइनों को भी मात देती हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत किन्नर

Hindi

यूरोपीय देशों में ट्रांसजेंडर समाज का अहम हिस्सा

भारत में किन्नर समाज को कानूनी तौर पर भले ही सभी अधिकार दिए गए हो लेकिन समाज में उन्हें वह सम्मान नहीं मिल पाया है जो उन्हें मिलना चाहिए पर दूसरे देशों में वे समाज का हिस्सा है।
 

Image credits: our own
Hindi

आखिर कौन है दुनिया की सबसे खूबसूरत किन्नर?

 इससे इतर दुनिया की सबसे खूबसूरत किन्नर के बारे में जानते हैं जिसकी पॉपुलैरिटी केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है जिसे देखने के लिए लोग तरसते हैं।

Image credits: Insta-Bishesh Huirem
Hindi

भारत से ताल्लुक रखती है दुनिया की सबसे खूबसूरत किन्नर

 दुनिया की सबसे खूबसूरत किन्नर भारत की मणिपुर की रहने वाली है उनकी खूबसूरती के आगे बॉलीवुड की हीरोइन भी फिकी लगती हैं उनके चाहने वाले देश नहीं बल्कि विदेशों में भी है

Image credits: Insta-Bishesh Huirem
Hindi

बिशेष हुइरेम दुनिया की सबसे सुंदर किन्नर

मणिपुर की रहने वाली बिशेष हुइरेम दुनिया की सबसे खूबसूरत किन्नर मानी जाती है। उनकी खूबसूरती के चर्च भारत में नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी हैं।
 

Image credits: Insta-Bishesh Huirem
Hindi

मिस इंटरनेशनल क्वीन कॉन्टेस्ट में लिया हिस्सा

बिशेष हुइरेम 2016 में तब चर्चा में आई थी जब थाईलैंड में आयोजित मिस इंटरनेशनल क्वीन कॉन्टेस्ट में उन्होंने हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता में 56 देश के ट्रांसजेंडर आए थे।
 

Image credits: Insta-Bishesh Huirem
Hindi

मणिपुर की फिल्मों में हाईएस्ट पेड कलाकार

बिशेष ने फैशन में ग्रेजुएशन किया है इसके साथ ही वे मणिपुर फिल्मों में सबसे ज्यादा पैसा लेने वाली कलाकारों में से एक है। वह एक फिल्म के लिए लाखों रुपए चार्ज करती हैं।
 

Image credits: Insta-Bishesh Huirem
Hindi

सोशल मीडिया पर एक्टिव बिशेष हुइरेम

बिशेष हुइरेम सोशल मीडिया पर अच्छा खासा एक्टिव रहती है उनके हजारों फॉलोअर्स है इसके साथ ही वह अपनी हसीं फोटोस भी फैंस के साथ शेयर करती रहती है।
 

Image credits: Insta-Bishesh Huirem

50 अरब के महल में रहने वाले प्रिंस को आम लड़की से प्यार, कर लिया निकाह

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी में किसका है बैंक बैलेंस ज़्यादा

11 बच्चों के बाप ने 63 की उम्र में रचाई 8वीं शादी बोले-अब प्यार मिला

30+ वुमन पर खिलेंगे ये 10 यूनिक स्लीव डिजाइन