Lifestyle

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी में किसका है बैंक बैलेंस ज़्यादा!

Image credits: our own

Happy Birthday सिद्धार्थ मल्होत्रा

सिद्धार्थ मल्होत्रा का आज बर्थडे है। उनकी गिनती इंडस्ट्री के ओवर रेटेड स्टार्स में होती है।  एक्टिंग के साथ सिद्धार्थ कमाई में भी बहुत आगे हैं और पत्नी कियारा को पछाड़ रखा है। 


 

Image credits: our own

सौ करोड़ नेट वर्थ

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सिद्धार्थ की नेट वर्थ लगभग 110 करोड़ रुपये है जबकि कियारा आडवाणी की नेटवर्थ 25 करोड़ है। 
 

Image credits: our own

करोड़ों में फीस

फिल्मों की फीस की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा एक फिल्म के लिए 7-10 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। 

 

Image credits: our own

विज्ञपन से करोड़ों में कमाई

सिद्धार्थ मल्होत्रा एक विज्ञपन और ब्रांड एंडोर्स्मेंट का लगभग तीन करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। वो कोका कोला , पेपे जींस ,मेट्रो शूज़ वीवो समेत दर्जनों विज्ञापन के ब्रांड एम्बेसडर हैं

 

Image credits: our own

आधा दर्जन ब्रांड एंडोर्स कर रही हैं कियारा

कियारा आडवानी की एंडोर्समेंट फीस लगभग 1 से 3 करोड़ रुपये है।  मौजूदा समय में कियारा करीब 7 ब्रांड को एंडोर्स कर रही हैं

 

Image credits: our own

70 करोड़ का फ्लैट

शादी के बाद कपल ने बांद्रा में  अपार्टमेंट खरीदा जिसकी कीमत 70 करोड़ रूपये है। अपार्टमेंट की बालकनी से अरबसागर का सुंदर दृश्य नज़र आता है। 

 

 

Image credits: our own

कार कलेक्शन में

सिद्धार्थ के पास 2.26 करोड़ कीमत की लैंड रोवर,1.86 करोड़ की मर्सिडीज है। कियारा के पास 1.56 करोड़ ऑडी , 60 लाख मर्सिडीज बेंज E220D के साथ BMW X5 और BMW 530D जैसी कारें हैं। 

Image credits: our own

11 बच्चों के बाप ने 63 की उम्र में रचाई 8वीं शादी बोले-अब प्यार मिला

30+ वुमन पर खिलेंगे ये 10 यूनिक स्लीव डिजाइन

मस्ती की उम्र में रखी कंपनी की नींव,अब मुकेश अंबानी से ज्यादा अमीर

कभी सेल्समैन और बूथ ऑपरेटर की नौकरी करते थे !आज करोड़ों में खेलते हैं