11 बच्चों के बाप ने 63 की उम्र में रचाई 8वीं शादी बोले-अब प्यार मिला

Lifestyle

11 बच्चों के बाप ने 63 की उम्र में रचाई 8वीं शादी बोले-अब प्यार मिला

Image credits: social media
<p>दो शादी करने के लिए सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और यूट्यूब अरमान मलिक के चर्चे होते हैं लेकिन एक शख्स ऐसा भी है जिनके आगे अरमान मलिक भी कुछ नहीं है।<br />
 </p>

इस शख्स के आगे नहीं टिकते 2 शादी करने वाले अरमान मलिक

दो शादी करने के लिए सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और यूट्यूब अरमान मलिक के चर्चे होते हैं लेकिन एक शख्स ऐसा भी है जिनके आगे अरमान मलिक भी कुछ नहीं है।
 

Image credits: social media
<p>इस इंसान का नाम अब्दुल जब्बार रंगरेज है जिसकी उम्र 63 साल है जिसने आठ बार शादी की और उसके 11 बच्चे हैं उसका कहना है कि उसे आठवीं बार शादी करने पर सच्चा प्यार मिला।<br />
 </p>

आठवीं शादी के बाद मिला इस शख्स को सच्चा प्यार

इस इंसान का नाम अब्दुल जब्बार रंगरेज है जिसकी उम्र 63 साल है जिसने आठ बार शादी की और उसके 11 बच्चे हैं उसका कहना है कि उसे आठवीं बार शादी करने पर सच्चा प्यार मिला।
 

Image credits: social media
<p>अब्दुल जब्बार रंगरेज राजस्थान के नागौर जिले के डीडवाना से ताल्लुक रखते हैं। 63 साल की उम्र में आठवीं शादी रचाई शादियां किसी न किसी वजह से टूट गई।</p>

राजस्थान का रहने वाला है अब्दुल जब्बार रंगरेज

अब्दुल जब्बार रंगरेज राजस्थान के नागौर जिले के डीडवाना से ताल्लुक रखते हैं। 63 साल की उम्र में आठवीं शादी रचाई शादियां किसी न किसी वजह से टूट गई।

Image credits: social media

25 सालों तक चली दूसरी शादी

अब्दुल जब्बार रंगरेज की पहली शादी राजस्थान में हुई लेकिन झगड़े की वजह से वह टूट गई दूसरी शादी  एमपी में की जो 25 साल तक चली जिससे 11 बच्चे पैदा हुए लेकिन पत्नी की मौत हो गई।

Image credits: social media

पैसे लेकर भाग गई तीसरी पत्नी

अब्दुल जब्बार रंगरेज का दावा है कि उनकी तीसरी शादी एमपी में हुई लेकिन पत्नी पैसे लेकर भाग गई। उनकी चौथी पत्नी ने मकान पर कब्जा कर लिया। इसी तरह उन्होंने 7 शादियां कर डाली।
 

Image credits: social media

1 महीने पहले की आठवीं शादी

1 महीने पहले अब्दुल जब्बार रंगरेज ने आठवीं शादी की उन्होंने हनीमून इंदौर में मनाया। वह फल बेचने का काम करते हैं उनकी पत्नी का नाम समा है। 

Image credits: social media

नवी शादी करेंगे अब्दुल जब्बार रंगरेज?

अब्दुल रंगरेज का कहना है कि अब वह 9वीं शादी नहीं करेंगे आठवीं शादी में उन्हें उनकी जिंदगी का प्यार मिल गया वे समा के साथ पूरी जिंदगी बिताना चाहते हैं और समा सच्ची मोहब्बत करती है।
 

Image credits: social media

30+ वुमन पर खिलेंगे ये 10 यूनिक स्लीव डिजाइन

मस्ती की उम्र में रखी कंपनी की नींव,अब मुकेश अंबानी से ज्यादा अमीर

कभी सेल्समैन और बूथ ऑपरेटर की नौकरी करते थे !आज करोड़ों में खेलते हैं

हिलेगा यूपी बिहार ! जब पहनेंगी शिल्पा शेट्टी के रॉयल लहंगे