ये है दुनिया की सबसे खूबसूरत रानी,सादगी जीत लेगी दिल
lifestyle Feb 09 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
कौन है दुनिया की सबसे खूबसूरत राजकुमारी?
कई देशों में अभी भी राजकीय शासन लागू है जहां पर राजा-रानी का राज है ऐसे में क्या आप जानते हैं कि की सबसे दुनिया खूबसूरत राजकुमारी कौन है?
Image credits: insta
Hindi
जेटसन पेमा दुनिया की खूबसूरत राजकुमारी
भारत के पड़ोसी देश भूटान में भी राजकीय शासन लागू है वहां के राजा जिग्मे खेसर नंग्याल वांगचुक की पत्नी जेटसन पेमा दुनिया की सबसे खूबसूरत राजकुमारी मानी जाती है।
Image credits: insta
Hindi
सादगी और स्टाइल के लिए प्रसिद्ध जेटसन पेमा
भूटान की रानी जेटसन पेमा अपनी सादगी और स्टाइल के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है वह किसी भी शाही परिवार से ताल्लुक नहीं रखती लेकिन इसके बाद भी वह शाही परिवार की बहू बनी।
Image credits: insta
Hindi
भूटान के राजा से की शादी
जेटसन पेमा ने 2011 में भूटान के राजा जिग्मे खेसर नंग्याल वांगचुक से शादी की थी समारोह सादगी से किया गया था। यहां पर राज्याभिषेक होने के साथ विवाह भी हुआ था।
Image credits: insta
Hindi
21 साल की उम्र में राजघराने की बहू बनी
जेटसन पेमा ने जिस वक्त भूटान के राजा से शादी रचाई उसे वक्त उनकी उम्र केवल 21 साल थी फिलहाल अब दो बेटों की मां है और उनके घर जल्द ही तीसरा मेहमान आने वाला है।
Image credits: insta
Hindi
कैट मिडिलटन से जेटसन पेमा की तुलना
ब्रिटेन की शाही घराने की बहू और प्रिंस विलियम की पत्नी कैट मिडलटन से जेटसन पेमा की तुलना की जाती है क्योंकि दोनों ही राजघराने से न होकर भी शाही घराने की बहू बनी।
Image credits: insta
Hindi
जेटसन पेमा का भारत से खास रिश्ता
जेटसन पेमा ने पश्चिम बंगाल के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट और लॉरेंस स्कूल से पढ़ाई की है जिस वजह से वे भारत से गहरा लगाव रखती है वहीं भारत और भूटान के अंतरराष्ट्रीय संबंध भी गहरे हैं।