Lifestyle
कई देशों में अभी भी राजकीय शासन लागू है जहां पर राजा-रानी का राज है ऐसे में क्या आप जानते हैं कि की सबसे दुनिया खूबसूरत राजकुमारी कौन है?
भारत के पड़ोसी देश भूटान में भी राजकीय शासन लागू है वहां के राजा जिग्मे खेसर नंग्याल वांगचुक की पत्नी जेटसन पेमा दुनिया की सबसे खूबसूरत राजकुमारी मानी जाती है।
भूटान की रानी जेटसन पेमा अपनी सादगी और स्टाइल के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है वह किसी भी शाही परिवार से ताल्लुक नहीं रखती लेकिन इसके बाद भी वह शाही परिवार की बहू बनी।
जेटसन पेमा ने 2011 में भूटान के राजा जिग्मे खेसर नंग्याल वांगचुक से शादी की थी समारोह सादगी से किया गया था। यहां पर राज्याभिषेक होने के साथ विवाह भी हुआ था।
जेटसन पेमा ने जिस वक्त भूटान के राजा से शादी रचाई उसे वक्त उनकी उम्र केवल 21 साल थी फिलहाल अब दो बेटों की मां है और उनके घर जल्द ही तीसरा मेहमान आने वाला है।
ब्रिटेन की शाही घराने की बहू और प्रिंस विलियम की पत्नी कैट मिडलटन से जेटसन पेमा की तुलना की जाती है क्योंकि दोनों ही राजघराने से न होकर भी शाही घराने की बहू बनी।
जेटसन पेमा ने पश्चिम बंगाल के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट और लॉरेंस स्कूल से पढ़ाई की है जिस वजह से वे भारत से गहरा लगाव रखती है वहीं भारत और भूटान के अंतरराष्ट्रीय संबंध भी गहरे हैं।