Lifestyle

सिंपल ब्लाउज भी लगेगा डिजाइनर,लगवाएं Rubina Dilaik की स्टाइलिश स्लीव्स

Image credits: our own

फ्लावर स्लीव्स

रूबीना दिलैक ने ब्लैक साड़ी संग फ्लाइव डिजाइन ब्लाउज पहना है। आप प्रंट के लिए ऐसी डिजाइन चुन सकती हैं। अगर लॉन्ग स्लीव चाहती हैं तो लगवा सकती हैं नहीं तो डिजाइन ऐसी भी अच्छी लगेगी। 

Image credits: our own

नेट स्लीव ब्लाउज डिजाइन

नेट स्लीव डिजाइन बेहद कॉमन होती हैं लेकिन आप रूबीना की तरह मॉर्डन लुक दे सकती हैं। एक्ट्रेस ने क्रॉस स्लीव को हैंड में हैवी कैप कट डिजाइन दिया है,जिससे ब्लाउज डिजाइनर लग रहा है। 

Image credits: our own

पफ स्लीव ब्लाउज

रेड प्रिंटेड साड़ी के साथ रुबीना ने फुल स्लीव पफ स्लीव ब्लाउज पहना है। आप भी इस तरह का ब्लाउज सिलवा सकती हैं। फुल ब्लाउज नहीं पहनना चाह रही हैं तो हाफ कट भी सुंदर लगेगा। 

Image credits: our own

बंद गला डिजाइन

रूबीना ने ब्लाउज को ब्लैक नेट स्लीव के साथ सेसी लुक दिया है, नेट नेक नहीं बल्कि पूरी कमर कवर कर रही है। अगर आप फिगर फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो इस तरह का ब्लाउज खिलेगा। 

Image credits: our own

कैप डिजाइन स्लीव

एक्ट्रेस ने व्हाइट कुर्ती में फ्लोरल नेट कैप डिजाइन स्लीव लगाई है। आप इस डिजाइन को साड़ी और लहंगे दोनों तरह के ब्लाउज में लगवा सकती हैं। 

Image credits: our own

फैंसी स्लीव डिजाइन

हैव एंब्रॉयडरी ब्लाउज को एक्ट्रेस ने साड़ के साथ पेयर किया है। आप इस तरह की फैंसी स्लीव भी ऑप्शन बना सकती हैं। इससे ना आपका पल्लू छुपेगा और ना ही स्लीव्स। 

Image credits: our own

वन साइड स्लीव डिजाइन

इन दिनों वन साइड स्लीव डिजाइन खूब पसंद किए जा रहे हैं। अगर आप डिजाइनर स्लीव ढूंढ रही हैं तो इस तरह का स्लीव लगा सकती हैं। 

Image credits: our own

लटकती चर्बी 10 दिन में पिघल जाएगी- फॉलो करें कृति सेनन का डाइट प्लान

नीता अंबानी की साड़ी से भी महंगी ये चाय,इतनी कीमत में खरीद लेंगे बंगला

टीवी की वो बहुएं जो असल जिंदगी में है बहुत बोल्ड- हॉटनेस के आगे सब फेल

ताकता रह जाएगा मोहल्ला, जब पहनेंगी Bhumi Pednekar के 10 ब्लाउज