Lifestyle
बच्चों को अच्छी स्कूली शिक्षा देने के लिए मां-बाप महंगे स्कूलों का रुख करते हैं ऐसे में आप भारत के सबसे महंगे स्कूल के बारे में जानते हैं?
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भारत का सबसे महंगा स्कूल स्थित है बताया जाता है इस स्कूल का नाम द दून स्कूल (the doon school) है जो प्रकृति की गोद में बसा हुआ है।
रिपोर्ट्स की माने तो द दून स्कूल की सालाना फीस 10 लाख से लेकर 12 लाख रुपए है इतनी तो आम आदमी की सालाना आय भी नहीं होती।
द दून स्कूल में बड़े-बड़े बिजनेसमैन और सेलिब्रिटीज के बच्चे पढ़ते हैं। यह पूरी तरह से बॉयज प्राइवेट बोर्डिंग स्कूल है यहां पर केवल लड़के पढ़ते हैं यह स्कूल 70 एकड़ में बना हुआ है।
द दून स्कूल में एडमिशन लेने के लिए कठिन टेस्ट और इंटरव्यू से गुजरना पड़ता है एडमिशन मिलता है यहां पर 12 से 18 साल की उम्र के लड़कों को एडमिशन दिया जाता है।
जानकारी के अनुसार द दून स्कूल में स्टूडेंट और सभी टीचर एक ही कैंपस में रहते हैं ताकि कोई भी परेशानी होने पर वे एक दूसरे की मदद के लिए आगे आ सकें।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो राहुल गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद, संदीप घोंसला, अली फजल जैसे कई नामी हस्तियों ने द दून स्कूल से पढ़ाई की है।