Lifestyle

दुनिया का ऐसा गांव जहां कपड़े पहनने पर है पाबंदी,जानें कारण

Image credits: pinterest

कपड़े जिदंगी का अहम हिस्सा

अच्छा दिखने के लिए अलग कपड़े बेहद जरूरी है जो भीड़ में भी सबसे अलग लगें लेकिन दुनिया में एक जगह ऐसी भी है जहां कपड़े पहनने पर ही पाबंदी है।

Image credits: pinterest

यहां के लोग नहीं पहनते कपड़े

ये जगह ब्रिटेन के हर्टफोडर्शायर में स्पीलप्लाइट्स है जहां औरत और मर्द दोनों बिना कपड़ों के रहते हैं। यहां के लोग गरीब नहीं है और ना ही ऐसी कोई प्रथा है।
 

Image credits: pinterest

आजादी महसूस करने के लिए नियम

रिपोर्ट्स की मानें तो गांव के लोगों को पूर्ण आजादी देने के लिए ये नियम बनाया गया था और 84 सालों से यहां के लोग इसे फॉलो कर रहे हैं। बच्चों से बूढ़े तक कोई भी कपड़े नहीं पहनते हैं।
 

Image credits: pinterest

अमीर गांवों में से एक

स्पीलप्लाइट्स ब्रिटेन के अमीर गांवों में से एक हैं। यहां के लोग क्लबिंग के शौकीन हैं। वहीं जो लोग गांव घूमने आते हैं उन पर भी गांव में रहने के लिए नग्न होने का नियम है।
 

Image credits: pinterest

सर्दियों में कपड़े पहनने की अनुमति

ब्रिटेन में कड़ाके ठंड पड़ती है ऐसे में गांव के लोगों को सर्दियों में कपड़े पहनने की अनुमति है। जो भी पर्यटक ये गांव देखने आते हैं वह इसे देखकर हैरान रह जाते हैं।
 

Image credits: pinterest

शहर जाने के लिए क्या करते हैं ग्रामीण

ऐसे में किसी को शहर जाना है तो वह कपड़े पहनकर जाता है हालांकि गांव की सीमा पर आते ही उसे कपड़े उतारने होते हैं तभी उन्हें अंदर दाखिल होने दिया जाता है।

Image credits: pinterest

बिन कपड़ों के मिली आजादी

यहां के लोगों को बिन कपड़ों के अजीब नहीं लगता वह इसे ईश्वर की दी हुई आजादी मानते हैं और गांव में महिलाओं से लेकर पुरूष तक बिन कपड़ों के रहते हैं। 
 

Image credits: pinterest
Find Next One