अच्छा दिखने के लिए अलग कपड़े बेहद जरूरी है जो भीड़ में भी सबसे अलग लगें लेकिन दुनिया में एक जगह ऐसी भी है जहां कपड़े पहनने पर ही पाबंदी है।
ये जगह ब्रिटेन के हर्टफोडर्शायर में स्पीलप्लाइट्स है जहां औरत और मर्द दोनों बिना कपड़ों के रहते हैं। यहां के लोग गरीब नहीं है और ना ही ऐसी कोई प्रथा है।
रिपोर्ट्स की मानें तो गांव के लोगों को पूर्ण आजादी देने के लिए ये नियम बनाया गया था और 84 सालों से यहां के लोग इसे फॉलो कर रहे हैं। बच्चों से बूढ़े तक कोई भी कपड़े नहीं पहनते हैं।
स्पीलप्लाइट्स ब्रिटेन के अमीर गांवों में से एक हैं। यहां के लोग क्लबिंग के शौकीन हैं। वहीं जो लोग गांव घूमने आते हैं उन पर भी गांव में रहने के लिए नग्न होने का नियम है।
ब्रिटेन में कड़ाके ठंड पड़ती है ऐसे में गांव के लोगों को सर्दियों में कपड़े पहनने की अनुमति है। जो भी पर्यटक ये गांव देखने आते हैं वह इसे देखकर हैरान रह जाते हैं।
ऐसे में किसी को शहर जाना है तो वह कपड़े पहनकर जाता है हालांकि गांव की सीमा पर आते ही उसे कपड़े उतारने होते हैं तभी उन्हें अंदर दाखिल होने दिया जाता है।
यहां के लोगों को बिन कपड़ों के अजीब नहीं लगता वह इसे ईश्वर की दी हुई आजादी मानते हैं और गांव में महिलाओं से लेकर पुरूष तक बिन कपड़ों के रहते हैं।