मिलेगा Tejasswi Prakash जैसा कर्वी फिगर,खाएं ये फूड

Lifestyle

मिलेगा Tejasswi Prakash जैसा कर्वी फिगर,खाएं ये फूड

Image credits: instagram
<p>टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश खाने-पीने की शौकीन हैं। वह जंक फूड से लेकर स्ट्रीट फूड तक खाती हैं लेकिन इसके बाद भी उनका कर्वी फिगर मेनटेंन हैं।<br />
 </p>

खाने-पीने की शौकीन तेजस्वी प्रकाश

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश खाने-पीने की शौकीन हैं। वह जंक फूड से लेकर स्ट्रीट फूड तक खाती हैं लेकिन इसके बाद भी उनका कर्वी फिगर मेनटेंन हैं।
 

Image credits: insta
<p>तेजस्वी कई इंटरव्यू में बता चुकी हैं वह कभी खाने से समझौता नहीं करतीं ऐसे में अगर आप भी तेजस्वी जैसा फिगर पाना चाहती हैं तो उनका डाइट प्लान फॉलो करें।<br />
 </p>

खाने से समझौता नहीं करती तेजस्वी

तेजस्वी कई इंटरव्यू में बता चुकी हैं वह कभी खाने से समझौता नहीं करतीं ऐसे में अगर आप भी तेजस्वी जैसा फिगर पाना चाहती हैं तो उनका डाइट प्लान फॉलो करें।
 

Image credits: insta
<p>तेजस्वी प्रकाश दिन की शुरुआत गर्म पानी से करती हैं। जो मेटाबॉल्जिम को कंट्रोल करने के साथ फैट बर्न में हेल्प करता है। वह वर्कआउट से पहले फिल्टर कॉफी पीती हैं। <br />
 </p>

गर्म पानी से दिन की शुरुआत

तेजस्वी प्रकाश दिन की शुरुआत गर्म पानी से करती हैं। जो मेटाबॉल्जिम को कंट्रोल करने के साथ फैट बर्न में हेल्प करता है। वह वर्कआउट से पहले फिल्टर कॉफी पीती हैं। 
 

Image credits: insta

तेजस्वी प्रकाश का ब्रेकफास्ट

तेजस्वी ब्रेकफास्ट में फल,वेजीटेबल सूप और अंडे खाती हैं। जो उनके फिगर को मेनटेन करने में मदद करता है। इसके अलावा वह कभी-कभी ओटमील भी खाती हैं।
 

Image credits: Instagram

लंच में चावल से परहेज

तेजस्वी के परफेक्ट फिगर का राज चावल से परहेज है। वह कार्ब और लो फैट के लिए सलाद,रोटी,दाल चिकन या फिर फिश खाना पसंद करती हैं और चावल से दूर रहती हैं।
 

Image credits: instagram

डिनर में लाइट खाना

तेजस्वी 8 बजे तक डिनर कर लेती हैं। वह डिनर में दो रोटी और दाल खाती है। इसके बाद वह रातभर कुछ नहीं खाती हैं। जो उन्हें फिट रहने में मदद करता है।
 

Image credits: instagram

15 दिनों में चीट डे

तेजस्वी 15 दिनों में एक चीट डे मनाती हैं। इस दिन वह जंक फूड और स्ट्रीट का लुफ्त उठाती हैं। उन्हें अक्सर चाट और गोलगप्पे खाते हुए देखा जाता है।

Image credits: instagram

तेजस्वी का वर्कआउट

तेजस्वी वर्कआउट कभी मिस नहीं करती हैं। वह मसल ट्रेनिंग, योगा और स्ट्रेचिंग करती हैं जो शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने के साथ उन्हें हेल्दी रखने में मदद करता है। 
 

Image credits: instagram

Valentine's Day पर लगेगी हसीन,Try करें Kiara Advani की 10 ड्रेस

दुनिया का ऐसा गांव जहां कपड़े पहनने पर है पाबंदी,जानें कारण

मिल गया पाकिस्तानी लड़कियों की खूबसूरत स्किन का राज़ !

सस्ती से सस्ती साड़ी में जान डाल देंगे Rakul Preet Singh के 10 ब्लाउज