Lifestyle

नीता अंबानी की साड़ी से भी महंगी ये चाय,इतनी कीमत में खरीद लेंगे बंगला

Image credits: our own

लग्जरी शौक के लिए फेमस हैं नीता अंबानी

नीता अंबानी के लग्जरी शौक जानने के लिए हर कोई बेताब रहता है। रिपोर्ट् की मानें तो वह 3 लाख की चाय से दिन की शुरुआत करती हैं लेकिन दुनिया में एक चाय भी है उनकी साड़ी से भी महंगी है। 

Image credits: social media

कई देशों में भारत से ज्यादा यूज होती है चाय

टर्की,आयरलैंड सहित कई देश ऐसे हैं जहां भारत से ज्यादा चाय का पी जाती है लेकिन क्या आप दुनिया की सबसे महंगी चाय के बारे में जानते हैं ?

Image credits: our own

चीन में होती है दुनिया की सबसे महंगी चाय की पैदावार

दुनिया की सबसे महंगी चाय की पैदावार चीन में होती है। जिसका नाम दा होंग पाओ टी (Da Hong Pao Tea) है। ये फुजियान प्रांत के वुई पहाड़ों पर उगाई जाती है। 

Image credits: our own

कहीं नहीं मिलेगी चीन की स्पेशल चायपत्ती

ये चायपत्ती आपको चीन के अलावा पूरी दुनिया में कही नहीं मिलेगी। दुर्लभता के कारण इसकी कीमत करोड़ों में है। ज्यादातर अमीर लोग जिंदगी में एक बार इस चाय का सेवन करना चाहते हैं। 

Image credits: our own

एक कप चाय की कीमत 9 करोड़ रुपए

दा होंग पाओ टी (Da Hong Pao Tea) की एक प्याली की कीमत 9 करोड़ रुपए यानी है। यानी आप इन 9 करोड़ में 9 लग्जरी फ्लैट खरीद सकते हैं।

Image credits: our own

खास तरह से उगाई जाती है महंगी चाय

दा होंग पाओ टी (Da Hong Pao Tea) को किसी चाय बगान में नहीं बल्कि 6 पेड़ों में उगाया जाता है। चीन में इस चाय के केवल 6 पेड़ बचे है, इसलिए इस चाय की कीमत और बढ़ गई है। 

Image credits: our own

गंभीर से गंभीर बीमार दूर करने का दावा

दावा किया जाता है, चीन की दा होंग पाओ टी (Da Hong Pao Tea) पीने से गंभीर से गंभीर बीमारी दूर हो जाती है क्योंकि इसमें वो औषधीय गुण होते हैं जो किसी भी चाय में नहीं होते। 

 

 

Image credits: our own
Find Next One