Lifestyle
नीता अंबानी के लग्जरी शौक जानने के लिए हर कोई बेताब रहता है। रिपोर्ट् की मानें तो वह 3 लाख की चाय से दिन की शुरुआत करती हैं लेकिन दुनिया में एक चाय भी है उनकी साड़ी से भी महंगी है।
टर्की,आयरलैंड सहित कई देश ऐसे हैं जहां भारत से ज्यादा चाय का पी जाती है लेकिन क्या आप दुनिया की सबसे महंगी चाय के बारे में जानते हैं ?
दुनिया की सबसे महंगी चाय की पैदावार चीन में होती है। जिसका नाम दा होंग पाओ टी (Da Hong Pao Tea) है। ये फुजियान प्रांत के वुई पहाड़ों पर उगाई जाती है।
ये चायपत्ती आपको चीन के अलावा पूरी दुनिया में कही नहीं मिलेगी। दुर्लभता के कारण इसकी कीमत करोड़ों में है। ज्यादातर अमीर लोग जिंदगी में एक बार इस चाय का सेवन करना चाहते हैं।
दा होंग पाओ टी (Da Hong Pao Tea) की एक प्याली की कीमत 9 करोड़ रुपए यानी है। यानी आप इन 9 करोड़ में 9 लग्जरी फ्लैट खरीद सकते हैं।
दा होंग पाओ टी (Da Hong Pao Tea) को किसी चाय बगान में नहीं बल्कि 6 पेड़ों में उगाया जाता है। चीन में इस चाय के केवल 6 पेड़ बचे है, इसलिए इस चाय की कीमत और बढ़ गई है।
दावा किया जाता है, चीन की दा होंग पाओ टी (Da Hong Pao Tea) पीने से गंभीर से गंभीर बीमारी दूर हो जाती है क्योंकि इसमें वो औषधीय गुण होते हैं जो किसी भी चाय में नहीं होते।