प्रेगनेंसी में भी ग्लो करेगी स्किन,फॉलो करें Rubina Dilaik का रूटीन
Hindi

प्रेगनेंसी में भी ग्लो करेगी स्किन,फॉलो करें Rubina Dilaik का रूटीन

Hindi

जल्द मां बनने वाली हैं एक्ट्रेस रूबीना दिलैक

टीवी की फेमस एक्ट्रेस रूबीना दिलैक जल्द ट्विन्स बच्चों को जन्म देने वाली हैं। इन दिनों वह खुलकर प्रेगनेंसी फेज इन्जॉय कर रही हैं। 

Image credits: insta
Hindi

प्रेगनेंसी में भी खिल रही रूबीना

9 महीने की प्रेगनेंट होने के बाद रूबीना का फेस ग्लो कर रहा है। जहां प्रेगनेंसी के 5-6 महीनों में चेहरा बेजान हो जाता है तो रूबीना खूबसूरत दिख रही हैं। 

Image credits: insta
Hindi

खुद को हाइड्रेट रखती हैं रूबीना दिलैक

रूबीनी प्रेगनेंसी में ज्यादा से ज्यादा पानी पीती हैं और खुद को हाइड्रेट रखती हैं। ऐसा करने से स्किन में पिंपल की प्रॉबल्म नहीं होती है। 

 

Image credits: insta
Hindi

एक्सरसाइज करना नहीं भूलती रूबीना

प्रेगनेंसी में एक्सरसाइज करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है लेकिन आप अपने डॉक्टर से पूछकर एक्सरसाइज कर सकती हैं। ये आपकी बॉडी को हेल्दी रखने में मदद करता है। 

Image credits: insta
Hindi

फेस रूटीन करना न भूले

प्रेगनेंसी में शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं ऐसे में खुद की केयर करना न भूलें और प्रॉपर स्किन केयर रूटीन फॉलो करें। ये आपके चेहरे के ग्लो को और बढ़ाएगा। 

 

Image credits: insta
Hindi

खाने-पीने का रखें ध्यान

प्रेगनेंसी में आपको ज्यादा से ज्यादा पोषक तत्वों वाला खाना खाएं। ये बच्चे के विकास के साथ आपके लिए भी फायदेमंद होता है और ग्लोइंग स्किन देने के लिए भी जरूरी माना जाता है। 

 

 

 

 

 

 

 

Image credits: insta

ब्यूटी विद ब्रेन हैं ये 5 IAS अधिकारी,खूबसूरती के आगे हीरोइन फेल

200 की साड़ी में भी लगेंगी हसीन,कॉपी करें Deepika Padukone के लुक

पति कहेंगे 'क्या खूब लगती हो ' जब पहनेंगी दीपिका पादुकोण की साड़ी

दूल्हे की बहन लगेगी Diva! हल्दी-संगीत में चुनें हीरोइन जैसे 8 लहंगे