Lifestyle

ताकता रह जाएगा मोहल्ला, जब पहनेंगी Bhumi Pednekar के 10 ब्लाउज

Image credits: insta

वेलवेट ब्लाउज

विंटर वेडिंग में वेलवेट ब्लाउज से बेहतर कुछ नहीं। रॉयल लुक पाने के लिए आप वेलवेट एंब्रॉयडरी का डिजाइनर ब्लाउज सिलवा सकती हैं। ये दिखने में ऐलीगेंट लगते हैं। 

Image credits: insta

राउंड ब्लाउज

ग्रीन राउंड ब्लाउज में भूमि हसीन लग रही हैं। ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज में स्ट्रिप की जगह राउंड लास्टिक दी गई है जो फ्यूजन लुक दे रही है। आप लहंगे के साथ ये ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: insta

क्रॉप टॉप ब्लाउज

लहंगे के साथ क्रॉप टॉप ब्लाउज इन दिनों ट्रेंड में है। भूमि ने हैवी लहंगे के साथ फुल स्लीव क्रॉप टॉप ब्लाउज पहना है। अगर रिवीलिंग के साथ एथनिक लुक चाहती हैं तो ये डिजाइन बेस्ट है। 

Image credits: insta

हाफ शर्ट ब्लाउज डिजाइन

पीच गोल्डन लहंगे को एक्ट्रेस ने हाफ शर्ट ब्लाउज संग पेयर किया है। आप ओपन शर्ट की जगह हुक लगवा सकती हैं। वहीं कैप स्लीव ब्लाउज को मॉर्डन लुक दे रही हैं। 

Image credits: insta

सिफॉन पफी ब्लाउज

सिफॉन ब्लाउज ग्लैमरस लुक देते हैं। अगर आप पफ स्लीव पहनना पसंद करती हैं तो इसे साड़ी के साथ टाइअप करें। फ्रंट में ब्लाउज की डोरी अटायर को डिफरेंट लुक दे रही है। 

Image credits: insta

हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज

भूमि ने सिल्वर-गोल्डन को सिल्वर हैंवी एंब्रॉयडरी स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज के साथ पेयर किया है। आप इस ब्लाउज को फुल स्लीव में भी स्चिच कराकर हॉट लुक पा सकती हैं। 

Image credits: insta

यू शेप बैकलेस ब्लाउज

भूमि पेडनेकर ने लहंगे के साथ यू शेप ब्लाउज पहना है, फ्रंट में रिवीलिंग और बैकलेस हैं। ऐसे ब्लाउज लहंगे संग जंचते है। अगर आपके घर में शादी है तो इसे डिजाइन करा सकती हैं। 

Image credits: insta

ओपन डोरी डिजाइन ब्लाउज

आप रिवीलिंग ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं तो शर्ट टाइप ओपन डोरी ब्लाउज ट्राई कं। ये साड़ी को डिफरेंट लुक देने के साथ ग्लैम लुक देता है। आप शादी के लिए ये डिजाइन चुन सकती हैं। 

Image credits: insta

गला बंद स्टोन वर्क ब्लाउज

स्टोन वर्क कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता। आप एक्ट्रेस की तरह वेवी स्टाइल स्टोनवर्क ब्लाउज डिजाइन करवाएं। साड़ी और स्कर्ट के साथ ये ब्लाउज जंचता है। 

Image credits: insta

बॉस होंगे इम्प्रेस! विंटर्स में हैक करें प्रियंका चोपड़ा के ऑफिस लुक्स

प्रेगनेंसी में भी ग्लो करेगी स्किन,फॉलो करें Rubina Dilaik का रूटीन

ब्यूटी विद ब्रेन हैं ये 5 IAS अधिकारी,खूबसूरती के आगे हीरोइन फेल

200 की साड़ी में भी लगेंगी हसीन,कॉपी करें Deepika Padukone के लुक