ईशा अंबानी की शादी से भी लग्जरी वेडिंग,खर्च हुए 491 करोड़

Lifestyle

ईशा अंबानी की शादी से भी लग्जरी वेडिंग,खर्च हुए 491 करोड़

Image credits: our own
<p>जब भी महंगी शादियो की बात आती है तो ईशा अंबानी का जिक्र होता है। जहां 200 करोड़ से ज्यादा खर्च किए थे, इन दिनों एक ऐसी ही शादी चर्चा में है जिसनें इस शादी को भी पीछे छोड़ दिया।</p>

महंगी शादियों में अंबानी फैमिली का जिक्र

जब भी महंगी शादियो की बात आती है तो ईशा अंबानी का जिक्र होता है। जहां 200 करोड़ से ज्यादा खर्च किए थे, इन दिनों एक ऐसी ही शादी चर्चा में है जिसनें इस शादी को भी पीछे छोड़ दिया।

Image credits: our own
<p>पेरिस की रहने वाली, मैडेलाइन ब्रॉकवे ने लग्जरी वेडिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। उन्होंने शादी में लगभग 491 करोड़ रुपए खर्च किए। उन्हें 'वेडिंग ऑफ द सेंचुरी' का खिताब मिला है।</p>

<p> </p>

<p> </p>

पेरिस में हुई ये महंगी शादी

पेरिस की रहने वाली, मैडेलाइन ब्रॉकवे ने लग्जरी वेडिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। उन्होंने शादी में लगभग 491 करोड़ रुपए खर्च किए। उन्हें 'वेडिंग ऑफ द सेंचुरी' का खिताब मिला है।

 

 

Image credits: insta-madelainebrockway
<p>शादी की भव्यता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मैडेलाइन का वेडिंग सेलिब्रेशन 1 हफ्ते तक चला। उनके कपड़ों से लेकर वेन्यू तक सब अल्ट्रा लग्जरी था। </p>

<p> </p>

<p> </p>

एक हफ्ते तक चला वेडिंग सेलिब्रेशन

शादी की भव्यता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मैडेलाइन का वेडिंग सेलिब्रेशन 1 हफ्ते तक चला। उनके कपड़ों से लेकर वेन्यू तक सब अल्ट्रा लग्जरी था। 

 

 

Image credits: insta-madelainebrockway

बेशकीमती फूलों से सजाया गया वेन्यू

रिपोर्ट्स की मानें तो हजारों वर्गफुट में फैले वेन्यू को हर रोज अलग-अलग देशों से मंगवाए गए फूलों से सजाया गया। जिनकी कीमत करोड़ों में थी। 

Image credits: insta-madelainebrockway

स्पेशल अमेरिकन बैंड से बांधा समां

बताया तो ये भी जा रहा है, जिस स्पेशल अमेरिकन बैंड को बड़े-बड़े अमीर लोग सुनने के लिए तरसते हैं उस बैंड ने मैडेलाइन की शादी में समां बांधा। इसके लिए उन्होंने करोडो़ं रुपए लिए। 

Image credits: insta-madelainebrockway

खाने में 200 से ज्यादा डिश

491 करोड़ की शादी में सबकुछ लग्जरी था। खाने में 200 से ज्यादा डिशेज थीं। मेहमानों को लाने के लिए अलग से प्राइवेट जेट लगाए थे। 

Image credits: insta-madelainebrockway

Bill Ussery Motors के CEO की बेटी हैं मैडेलाइन

मैडेलाइन फ्रांस की जानी-मानी कार डीलर कंपनी Bill Ussery Motors के CEO रॉबर्ट "बॉब" ब्रॉकवे की बेटी हैं। बेटी की शादी को लग्जरी बनाने में पिता ने कोई कमी नहीं रखी।

Image credits: insta-madelainebrockway

पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनीं ये शादी

पूरे यूरोप में 491 करोड़ की लग्जरी शादी सुर्खियां बंटोर रही है। हर कोई इस बारे में ही चर्चा कर रहा है। 

Image credits: insta-madelainebrockway

सिंपल हो या हैवी, हर साड़ी के साथ जचेंगे Sanya Malhotra के 10 ब्लाउज

100 करोड़ का बंगला, प्राइवेट जेट, 12 कार, लग्ज़री लाइफ जीती हैं नयनतारा

भूल से भी आलिया भट्ट नहीं खाती हैं ब्रेड- वजह जान आप भी छोड़ देंगे

स्टनिंग लुक पर आएगा पति का दिल - हैक करें काजोल के साड़ी लुक