Lifestyle
सुरभि ने यहां कुंदन का हैवी झुमका पहना हुआ है जिसमें मोती जड़े हुए हैं। एथेनिक आउटफिट के साथ यह झुमका शानदार लगेगा। बाजार में यह झुमका आपको 150 से 200 रुपए तक मिल जाएगा
पर्ल ड्रॉप डाउन इयररिंग कई कलर में आती है । आप अपनी मैचिंग ड्रेस के साथ इसको कैरी कर सकती हैं। लॉन्ग स्कर्ट या मिडी के साथ यह बहुत सुंदर लगता है।
सुरभि ने मोतियों का ड्रॉप डाउन इयररिंग पहना है जिसमें नीचे घुंघरू लटक रहे हैं। सलवार कुर्ते के साथ यह झुमका शानदार लगेगा।लखनऊ के लोकल बाजार में इस झुमके की कीमत ₹100 से ₹150 तक है।
इस तरह की इयररिंग वेस्टर्न आउटफिट के साथ शानदार लगते हैं अगर आप गाउन पहन रही है तो यह इयररिंग लुक में चार चांद लगा देगी। लोकल बाजार में ये इयररिंग ₹150 में आसानी से खरीद सकती हैं।
यह इयरिंग आजकल फैशन में है। अफॉर्डेबल प्राइस में यह ऑनलाइन शॉपिंग एप के साथ लोकल बाजार में भी मिल जाएगी। इसे आप वेस्टर्न आउटफिट के साथ करी करें शानदार लगेगी।
कुंदन के झुमके एथेनिक आउटफिट के साथ शानदार लगते हैं खासतौर से साड़ी या लहंगे पर कुंदन की ज्वेलरी सोने पर सुहागा का काम करती है।
चांडलर झुमके भी आजकल चलन में है जो झूमर के शॉप में होते हैं इसे भी आप साड़ियां लहंगे के साथ पेयर करें। बहुत प्यारी लगेगी।
सुरभि ने कुंदन झुमके के साथ नथ भी पहनी हुई है। अगर आप लहंगा पहन रही है तो इस लुक को कॉपी कर सकती हैं महफिल में एकदम अलग लगेगी।