Lifestyle

रक्षाबंधन में लगेंगी नवाबी, चुनें Shobhita Dhulipala सी 8 लाइट Saree

Image credits: instagram

मोनोक्रोम साड़ी लुक

मोनोक्रोम साड़ी लुक खूब चलन में है। सिल्क ग्रीन साड़ी में शोभिता ने स्लीवलेस ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज कैरी किया है। आप रक्षाबंधन में लाइट ज्वेलरी के साथ ऐसी साड़ी पहन सकती हैं।

Image credits: instagram

शिफॉन पिंक साड़ी

पिंक साड़ी के पल्लू में थ्रेड एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है। साथ ही शोभिता ने नेट पिंक ब्लाउज पहना है। आप फैशनेबल लुक के लिए लाइट साड़ी संग डिजाइनर ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: instagram

कटआउट लाइट सिल्क साड़ी

जरी वर्क वाली कट उट सिल्क साड़ियां पहनने में काफी आरामदायक होती हैं। आप ऐसी साड़ियों को कंट्रास्ट कलर के ब्लाउज संग पहन रक्षाबंधन में खूबसूरत दिख सकती हैं।

Image credits: instagram

गोल्डन बूटी प्रिंट साड़ी

प्लेन या फिर प्रिंटेड पेपर सिल्क साड़ियां पहनने में लाइट वेट होती है। एंब्रॉयडरी डिजाइन या फिर बूटी प्रिंट गोल्डन सिल्क साड़ियां रक्षाबंधन में चार चांद लगा देंगी।

Image credits: instagram

सितारा वर्क साड़ी

प्लेन साड़ियों में सितारा वर्क रक्षाबंधन के लिए बेस्ट चॉइस रहेगा। ऐसी साड़ी में आप स्लीवलेस ब्लाउज पहन सकती है।साथ में ड्रॉप ईयरिंग्स पहनें।

Image credits: instagram

सीक्वेन शिमरी साड़ी

खास मौकों पर मिक्स कॉटन फैब्रिक में सजी सीक्वेन शिमरी साड़ी कमाल लुक देती हैं। आप साथ में गोल्डन सितारा वर्क ब्लाउज पेयर कर सकती हैं।

Image credits: instagram

नेट एंब्रॉयडरी साड़ी

नेट साड़ियां पहनने में बहुत सुविधाजनक होती हैं। अगर आपको लाइट या हैवी एंब्रॉयडरी चाहिए तो साड़ी में आपको बहुत से ऑप्शन मिल जाएंगे।

Image credits: instagram

सलोनी सूरत से लेकर बिखरे बालों तक, देखें सेलेब्स के Best Worst Look

यंग गर्ल्स की पसंद बने ये Blouse Design,बाजार में है छप्पर फाड़ मांग

इस लग्जरी रिजॉर्ट में अनंत-राधिका का हनीमून,किराया सुन हिल जाएगा दिमाग

देसी डाइट फॉलो करती Vinesh Phogat, फेवरेट है ये सफेद चीज