एंटीलिया में मुकेश अंबानी का सीक्रेट रूम ! इस वजह से है बेहद खास
Hindi

एंटीलिया में मुकेश अंबानी का सीक्रेट रूम ! इस वजह से है बेहद खास

दुनियाभर में मुकेश अंबानी के एंटीलिया के चर्चे
Hindi

दुनियाभर में मुकेश अंबानी के एंटीलिया के चर्चे

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी का घर एंटीलिया दुनिया का सबसे महंगा घर है। जिसकी कीमत 1500 करोड़ से ज्यादा है लेकिन क्या आप जानते हैं इस घर को ऐसा क्या खास बनाता है। 

Image credits: Getty
नीता अंबानी के राजमहल की खासियत
Hindi

नीता अंबानी के राजमहल की खासियत

नीता अंबानी का 24 मंजिला घर एंटीलिया वैसे तो 5 स्टार सुख-सुविधाओं से लैस हैं लेकिन इस घर में ऐसी भी कुछ लग्जीरियस चीजें मौजूद हैं जो शायद ही दुनिया में कही मिलें। 

Image credits: our own
10 कमरों जैसा लीविंग रूम
Hindi

10 कमरों जैसा लीविंग रूम

एंटीलिया के 20फ्लोर पर अंबानी फैमिली रहती है। यहां से आगे के 4 फ्लोर रिजर्व है। 20वे फ्लोर में इतना बड़ा लीविंग रूम है जिसमें छोटे-छोटे 10 कमरें निकल सकते हैं। 

Image credits: our own
Hindi

पार्टी के लिए रिजर्व वन फ्लोर

अक्सर एंटीलिया में पार्टियां आयोजित की जाती हैं। इसके लिए भी एक फ्लोर रिज र्व कर रखा है। जहां शादी-फंक्शन ले लेकर सभी बड़ी-बड़ी पार्टियां आयोजित की जाती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

एंटीलिया में स्पेशल पार्किंग और हैलीपेड

एंटीलिया में 6 मंजिला स्पेशल पार्किंग है। जहां 165 कारें पार्क की जा सकती है। इसके अलावा घर के टॉप पर 3 हैलीपैड बने हुए हैं। जिन पर हैलीकॉप्टर लैंड कर सकता है। 

Image credits: our own
Hindi

नीता अंबानी का हैगिंग गार्डन

नीता अंबानी ने खास तौर पर हैगिंग गार्डन तैयार करवाया है। जहां पर भगवान की बड़ी-बड़ी मूर्तियों के साथ गार्डनिंग है। वह खाली समय में यहीं पर समय बिताना पसंद करती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

आधे फ्लोर पर बना राधा-कृष्ण का मंदिर

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी धार्मिक मान्यताओं को लेकर चलते हैं। एंटीलिया के एक फ्लोर में आधे से ज्यादा में मंदिर बना है। जहां हर वक्त पूजारी रहते हैं।

Image credits: our own
Hindi

घर में स्नो रूम

एंटीलिया में अलग से स्नो रूम भी बनाया गया है। इसके अलावा आइसक्रीम पार्लर, सर्वसिंग रूम भी यहां स्थित है। 

Image credits: our own

ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां की तरह राजघराने से हैं ये खूबसूरत महिलाएं

बन्नो की सहेली लगेगी पटाखा, पहनें Katrina Kaif से 8 लहंगे

Cannes 2024 में दिखने वाली Kiara Advani के 8 ब्लाउज देंगे Diva सा Look

260 करोड़ का घर,प्राइवेट जेट, Priyanka Chopra की नेट वर्थ सुन.....