एंटीलिया में मुकेश अंबानी का सीक्रेट रूम ! इस वजह से है बेहद खास
lifestyle May 15 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Social media
Hindi
दुनियाभर में मुकेश अंबानी के एंटीलिया के चर्चे
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी का घर एंटीलिया दुनिया का सबसे महंगा घर है। जिसकी कीमत 1500 करोड़ से ज्यादा है लेकिन क्या आप जानते हैं इस घर को ऐसा क्या खास बनाता है।
Image credits: Getty
Hindi
नीता अंबानी के राजमहल की खासियत
नीता अंबानी का 24 मंजिला घर एंटीलिया वैसे तो 5 स्टार सुख-सुविधाओं से लैस हैं लेकिन इस घर में ऐसी भी कुछ लग्जीरियस चीजें मौजूद हैं जो शायद ही दुनिया में कही मिलें।
Image credits: our own
Hindi
10 कमरों जैसा लीविंग रूम
एंटीलिया के 20फ्लोर पर अंबानी फैमिली रहती है। यहां से आगे के 4 फ्लोर रिजर्व है। 20वे फ्लोर में इतना बड़ा लीविंग रूम है जिसमें छोटे-छोटे 10 कमरें निकल सकते हैं।
Image credits: our own
Hindi
पार्टी के लिए रिजर्व वन फ्लोर
अक्सर एंटीलिया में पार्टियां आयोजित की जाती हैं। इसके लिए भी एक फ्लोर रिज र्व कर रखा है। जहां शादी-फंक्शन ले लेकर सभी बड़ी-बड़ी पार्टियां आयोजित की जाती हैं।
Image credits: our own
Hindi
एंटीलिया में स्पेशल पार्किंग और हैलीपेड
एंटीलिया में 6 मंजिला स्पेशल पार्किंग है। जहां 165 कारें पार्क की जा सकती है। इसके अलावा घर के टॉप पर 3 हैलीपैड बने हुए हैं। जिन पर हैलीकॉप्टर लैंड कर सकता है।
Image credits: our own
Hindi
नीता अंबानी का हैगिंग गार्डन
नीता अंबानी ने खास तौर पर हैगिंग गार्डन तैयार करवाया है। जहां पर भगवान की बड़ी-बड़ी मूर्तियों के साथ गार्डनिंग है। वह खाली समय में यहीं पर समय बिताना पसंद करती हैं।
Image credits: our own
Hindi
आधे फ्लोर पर बना राधा-कृष्ण का मंदिर
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी धार्मिक मान्यताओं को लेकर चलते हैं। एंटीलिया के एक फ्लोर में आधे से ज्यादा में मंदिर बना है। जहां हर वक्त पूजारी रहते हैं।
Image credits: our own
Hindi
घर में स्नो रूम
एंटीलिया में अलग से स्नो रूम भी बनाया गया है। इसके अलावा आइसक्रीम पार्लर, सर्वसिंग रूम भी यहां स्थित है।