Cannes 2024 में दिखने वाली Kiara Advani के 8 ब्लाउज देंगे Diva सा Look
lifestyle May 15 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:insta
Hindi
फ्रंट नॉट ब्लाउज
झीनी साड़ियों में Front knot blouse ग्लैमरस लुक देता है। आप रिवीलिंग लुक के लिए ऐसे ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
इन्फिनिटी ब्लाउज डिजाइन
कियारा ने नेट साड़ी के साथ इन्फिनिटी ब्लाउज डिजाइन कैरी किया है। ऐसे ब्लाउज में नीचे की ओर से कर्व शेप होता है। आप भी हॉट लुक के लिए ऐसे ब्लाउज पहन सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
स्ट्रेपलेस ब्लाउज
कियारा आडवाणी ने लुक को ग्लैम दिखाने के लिए डीप वी नेक ब्लाउज वियर किया है। स्लिम फीगर की गर्ल Strapless Blouse आसानी से वियर कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज
सीक्वेन साड़ी के साथ कियारा का प्लेन स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज एलिगेंट लुक दे रहा है। आप सीक्वेंन साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
हॉल्टर नेक ब्लाउज
प्लीटेड हॉल्टर नेक ब्लाउज में एम्ब्रॉयडरी वर्क ब्लाउज को खास बना रहा है। आप भी प्लेन साड़ी के साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
ब्रालेट ब्लाउज
ब्रालेट ब्लाउज दिखने में किसी डीवा जैसा लुक देते हैं। अगर आपको रिवीलिंग लुक पसंद है तो ऐसे ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
फ्लोरल पैटर्न ब्लाउज
थ्रेड एम्ब्रॉयडरी के साथ फ्लोरल पैटर्न ब्लाउज गर्मियों में बेहद सुंदर दिखेंगे। आप प्लेन ऑर्गेंजा साड़ी के साथ भी ऐसे ब्लाउज पहन सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
स्ट्रेपी ब्लाउज
स्ट्रेपी ब्लाउज फ्रंट से रिवीलिंग लुक देते हैं। ऐसे ब्लाउज आप सीक्वेंन साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं।