गर्मियों में कूल लुक चाहती हैं तो कैटरीना के फ्लोरल लहंगे को कॉपी कर सकती हैं जिसके साथ फुल स्लीव्स राउंड नेक चोली कैरी किया है। न्यूड मेकअप और कोरल इयररिंग से टीम अप किया है।
कैटरीना ने यहां बीज लहंगा पहना है जिसमें नीचे की तरफ एप्लिक का काम है। न्यूड मेकअप और डायमंड ज्वेलरी से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है जिसे वह बहुत ग्रेसफुल लग रही हैं।
अगर महफिल में तारीफ बटोरना चाहती हैं तो कैटरीना के फ्लोरल लहंगे को कॉपी कर सकती हैं। कैटरीना ने एचडी मेकअप खुले बाल और चांद बाली से लुक कंप्लीट किया है।
न्यूली वेडेड के लिए यह लहंगा बेस्ट है। शादी के बाद अगर आप किसी फंक्शन में जा रही हैं तो कटरीना के इस रेड लहंगे को कॉपी कर सकती हैं। इसके साथ मैचिंग ज्वैलरी सुंदर लगेगी।
अगर आप वेलवेट का लहंगा खरीदने की सोच रही है तो कैटरीना के ब्लैक वेलवेट लहंगा से आइडिया ले सकती हैं। कैटरीना ने यहां रफल स्लीव्स न्यूड मेकअप और हैवी ज्वेलरी से लुक कंप्लीट किया है।
गर्मियों के मौसम में फ्लोरल लहंगा कूल लगता है। कैटरीना ने यहां कुंदन की हैवी ज्वेलरी और खुले बालों से टीम अप किया है जिसमें वह बहुत डीसेंट लग रही है।
भाई की शादी में ग्रेसफुल नज़र आना चाहती हैं तो कटरीना का ये हेवी एम्ब्रॉइडर्ड लहंगा कॉपी कर सकती हैं। इसके साथ कुंदन की ज्वेलरी और न्यूड मेकअप बहुत सुंदर लगेगा।