बन्नो की सहेली लगेगी पटाखा, पहनें Katrina Kaif से 8 लहंगे
lifestyle May 15 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:our own
Hindi
फ्लोरल लहंगा
गर्मियों में कूल लुक चाहती हैं तो कैटरीना के फ्लोरल लहंगे को कॉपी कर सकती हैं जिसके साथ फुल स्लीव्स राउंड नेक चोली कैरी किया है। न्यूड मेकअप और कोरल इयररिंग से टीम अप किया है।
Image credits: our own
Hindi
बीज लहंगा
कैटरीना ने यहां बीज लहंगा पहना है जिसमें नीचे की तरफ एप्लिक का काम है। न्यूड मेकअप और डायमंड ज्वेलरी से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है जिसे वह बहुत ग्रेसफुल लग रही हैं।
Image credits: our own
Hindi
फ्लोरल लहंगा
अगर महफिल में तारीफ बटोरना चाहती हैं तो कैटरीना के फ्लोरल लहंगे को कॉपी कर सकती हैं। कैटरीना ने एचडी मेकअप खुले बाल और चांद बाली से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: our own
Hindi
रेड लहंगा
न्यूली वेडेड के लिए यह लहंगा बेस्ट है। शादी के बाद अगर आप किसी फंक्शन में जा रही हैं तो कटरीना के इस रेड लहंगे को कॉपी कर सकती हैं। इसके साथ मैचिंग ज्वैलरी सुंदर लगेगी।
Image credits: our own
Hindi
ब्लैक लहंगा
अगर आप वेलवेट का लहंगा खरीदने की सोच रही है तो कैटरीना के ब्लैक वेलवेट लहंगा से आइडिया ले सकती हैं। कैटरीना ने यहां रफल स्लीव्स न्यूड मेकअप और हैवी ज्वेलरी से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: our own
Hindi
फ्लोरल लहंगा
गर्मियों के मौसम में फ्लोरल लहंगा कूल लगता है। कैटरीना ने यहां कुंदन की हैवी ज्वेलरी और खुले बालों से टीम अप किया है जिसमें वह बहुत डीसेंट लग रही है।
Image credits: our own
Hindi
एम्ब्रॉइडरेड लहंगा
भाई की शादी में ग्रेसफुल नज़र आना चाहती हैं तो कटरीना का ये हेवी एम्ब्रॉइडर्ड लहंगा कॉपी कर सकती हैं। इसके साथ कुंदन की ज्वेलरी और न्यूड मेकअप बहुत सुंदर लगेगा।