Lifestyle

बन्नो की सहेली लगेगी पटाखा, पहनें Katrina Kaif से 8 लहंगे

Image credits: our own

फ्लोरल लहंगा

गर्मियों में कूल लुक चाहती हैं तो कैटरीना के फ्लोरल लहंगे को कॉपी कर सकती हैं जिसके साथ फुल स्लीव्स राउंड नेक चोली कैरी किया है। न्यूड मेकअप और कोरल इयररिंग से टीम अप किया है।

 

Image credits: our own

बीज लहंगा

कैटरीना ने यहां बीज लहंगा पहना है जिसमें नीचे की तरफ एप्लिक का काम है। न्यूड मेकअप और डायमंड ज्वेलरी से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है जिसे वह बहुत ग्रेसफुल लग रही हैं।

 

Image credits: our own

फ्लोरल लहंगा

अगर महफिल में तारीफ बटोरना चाहती हैं तो कैटरीना के फ्लोरल लहंगे को कॉपी कर सकती हैं। कैटरीना ने  एचडी मेकअप खुले बाल और चांद बाली से लुक कंप्लीट किया है।

 

Image credits: our own

रेड लहंगा

न्यूली वेडेड के लिए यह लहंगा बेस्ट है। शादी के बाद अगर आप किसी फंक्शन में जा रही हैं तो कटरीना के इस रेड लहंगे को कॉपी कर सकती हैं। इसके साथ मैचिंग ज्वैलरी सुंदर लगेगी।

 

Image credits: our own

ब्लैक लहंगा

अगर आप  वेलवेट का लहंगा खरीदने की सोच रही है तो कैटरीना के ब्लैक वेलवेट लहंगा से आइडिया ले सकती हैं। कैटरीना ने यहां रफल स्लीव्स न्यूड मेकअप और हैवी ज्वेलरी से लुक कंप्लीट किया है।

 

 

Image credits: our own

फ्लोरल लहंगा

गर्मियों के मौसम में फ्लोरल लहंगा कूल लगता है। कैटरीना ने यहां कुंदन की हैवी ज्वेलरी और खुले बालों से टीम अप किया है जिसमें वह बहुत डीसेंट लग रही है। 

Image credits: our own

एम्ब्रॉइडरेड लहंगा

भाई की शादी में ग्रेसफुल नज़र आना चाहती हैं तो कटरीना का ये हेवी एम्ब्रॉइडर्ड लहंगा कॉपी कर सकती हैं। इसके साथ कुंदन की ज्वेलरी और न्यूड मेकअप बहुत सुंदर लगेगा। 

Image credits: our own

Cannes 2024 में दिखने वाली Kiara Advani के 8 ब्लाउज देंगे Diva सा Look

260 करोड़ का घर,प्राइवेट जेट, Priyanka Chopra की नेट वर्थ सुन.....

शिल्पा शेट्टी की बहन को हुई बीमारी इनफर्टिलिटी का बन सकती है कारण

लगेंगी गुलाब-सी पंखुड़ी! वियर करें कुमकुम भाग्य की Rachi Sharma से सूट